
बागपत। इस समय देश के 10 राज्यों में एटीएम खाली हो चुके हैं और लोग इसे नोटबंदी रिटर्न का नाम दे रहे हैं। एटीएम से नोट गायब होने के कारण लोगों को नोटबंदी के दिन याद आ रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार इसको लेकर बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है। बुधवार को जनपद में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह से जब मीडिया ने कैशलेस को लेकर सवाल किया तो वह नमस्ते की कहकर चलते बने।
सैनिक स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री
दरअसल, बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री व बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह अपनी लोकसभा बागपत क्षेत्र के कस्बा बड़ौत में पहुंचे थे। वह वहां खोले जा रहे प्राइवेट सैनिक स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां सैनिक स्कूल के बारे में उन्होंने कहा कि यह अच्छा कदम है। भले ही अभी सरकार ने सैनिक स्कूल नहीं खोला हो लेकिन इसके खुलने से युवाओं को कामयाबी मिलेगी। साथ इससे उन्हें अधिकारी बनने की जानकारी भी होगी।
यह भी पढ़ें: Special: योगी सरकार में यूपी पुलिस के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, आईपीएस को ट्रेनिंग देंगी ये जवान
बोले- एनकाउंटर तो हो जाते हैं
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। इसके चलते आए दिन पुलिस मुड़भेड़ हो रही है और बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं, विपक्षी पार्टियां भी एनकाउंटर को गलत बताकर सरकार पर सवाल खड़े कर रही हैं। हाल ही में मेरठ में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) मुखिया अजित सिंह ने एनकाउंटरों को गलत बताया था। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि एनकाउंटर तो हो जाते हैं। पिछले 15 साल से उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त थी। थानों को गुंडे और बदमाश ही चला रहे थे, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में सख्ती के चलते अपराधी प्रदेश को छोड़ रहे हैं या फिर अपनी बेल तुड़वाकर खुद ही जेल में जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ऐसी संस्थाएं स्थापित कराई जाएंगी, जो रोजगार के रास्ते खोलती हों।
नमस्ते-नमस्ते कह कर चले गए
इसके बाद जब डॉ. सत्यपाल सिंह से खाली हो चुके एटीएम पर पर सवाल किया गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि नमस्ते-नमस्ते और धन्यवाद। इससे वहां मौजूद लोग दंग रह गए। इसके बाद वह वहां से चले गए।
यह भी पढ़ें:जब सरकारी आॅफिस में पहुंचा "मुर्दा" तो...
Published on:
19 Apr 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
