
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पुलिस को दिया बड़ा बयान
बागपत। 9 जुलाई काे बागपत जेल में हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में जांच चल रही है। इसको लेकर पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह के भी बयान लिए जा चुके हैं। उन्होंने इस मामले में जौनपुर से बसपा के सांसद रहे धनंजय सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके बाद बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी अपने बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को थाने पहुंचे थे। वह अपने बयान दर्ज कराने के बाद गुरुवार रात करीब नौ बजे ही वापस लौट गए। इस दौरान उनकी सुरक्षा पुख्ता रही।
लाव-लश्कर के साथ पहुंचे धनंजय सिंह
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में बसपा के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह गुरुवार रात करीब 8 बजे लाव लश्कर के साथ खेकड़ा पहुंचे। सीओ वंदना शर्मा ने थाने में उनसे पूछताछ की और बयान दर्ज किए। इस दौरान पूर्व सांसद के परिवार और परिचित थाने में जमे रहे। रात करीब 9 बजे वह अपने बयान दर्ज कराके वापस चले गए।
रंगदारी मांगने के मामले में बागपत लाया गया था मुन्ना बजरंगी को
आपे बता दें कि 8 जुलाई को मुन्ना बजरंगी को पूर्व विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में बागपत जिला कारागार में लाया गया था। 9 जुलाई की सुबह मुन्ना बजरंगी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वेस्ट यूपी के कुख्यात सुनील राठी पर हत्या करने का आरेाप लगा था। सुनील राठी ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूला था। वहीं, मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया था।
धनंजय सिंह ने कहा- हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं
इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का कहना है कि उनका इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सियासी षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। वहं यहां अपना पक्ष रखने के लिए ही आए थे। इसके अलावा उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है।
Published on:
07 Sept 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
