एक तरफ PM मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्धाटन तो दूसरी ओर गाजीपुर बार्डर पर गरजेंगे किसान
मेरठPublished: May 27, 2023 10:53:54 am
BKU Protest Ghazipur border: 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का उद्धाटन करेंगे। वहीं दूसरी ओर दिल्ली गाजीपुर बार्डर पर भारतीय किसान यूनियन महापंचात करेगी।
BKU Protest Ghazipur border: भारतीय किसान यूनियन की गाजीपुर बार्डर पर महापंचायत की तैयारी में है। इसके लिए मेरठ और आसपास के सभी जिलों से किसान गाजीपुर बार्डर महापंचायत में पहुंचेगे। दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर 28 मई को महापंचायत होगी।