9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन को र्इदी देने जा रहे युवक की बाइक टकरार्इ ट्रैक्टर ट्राली से, मासूम की मौत से मचा कोहराम

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की घटना, बालक के पिता आैर चाचा घायल  

2 min read
Google source verification
meerut

बहन को र्इदी देने जा रहे युवक की बाइक टकरार्इ ट्रैक्टर ट्राली से, मासूम की मौत

मेरठ। सड़क हादसे के कारण एक परिवार की ईद की खुशियां छिन गई। जिस घर में ईद की तैयारी चल रही थी उस घर की इस खुशियों पर मातम का ग्रहण लग गया। कंकरखेड़ा क्षेत्र में शाम एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक मासूम की मौत हो गई, जबकि उसका पिता और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय युवक अपनी बहन के घर ईदी देने जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः 'नौतपा' की वजह से अभी दस दिन आैर रहेगी भीषण गर्मी, ज्योतिषियों ने इसका असर कम करने के बताए ये उपाय

र्इदी देने जा रहे थे तीनों लोग

जानकारी के अनुसार फलावदा के महल गांव का निवासी आरिफ पुत्र इमरान घरों में पुताई का काम करता है।आरिफ अपने भाई आसिफ (12) और पुत्र अलतमस (6) के साथ परतापुर के डुंगरावली गांव में रहने वाली अपनी बहन नसीम के घर ईदी देने जा रहा था। इसी दौरान खड़ौली चौराहे के निकट पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम अलतमस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरिफ व उसका भाई आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अलतमस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायल आरिफ और आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में दो किशोरियों से गैंगरेप, नगर पालिका केे चेयरमैन के भतीजे आैर उसके दोस्तोें पर आरोप, क्षेत्र में तनाव

परिवार में मच गया कोहराम

घटना के बाद पीड़ित परिवार की ईद की खुशियां मातम में बदल गईं और घर में कोहराम मचा है। बहन के घर जब भाई के साथ हुए हादसे और भानजे की मौत का समाचार पहुंचा तो वहां भी सभी गम में डूब गए। बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी कुछ देर में मातम छा गया। जिस गांव में ईद के कारण चारों ओर चहल-पहल थी वहां पर कुछ ही देर में सन्नाटा पसर गया।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में र्इद की नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में जमकर हुआ पथराव, फिर चली गोलियां