28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

याेगीराज में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के भतीजे ने रौब दिखाते हुए सिपाही से की मारपीट तो पुलिसकर्मियों ने ऐसे सिखाया सबक

सपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान में भाजपा नेता साहब सिंह के भतीजे ने पुलिसकर्मी से मारपीट

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Oct 20, 2018

baghpat

याेगीराज में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के भतीजे ने रौब दिखाते हुए सिपाही से की मारपीट तो पुलिसकर्मियों ने ऐसे सिखाया सबक

बागपत. पशुधन विभाग के पूर्व सलाहकार एवं वर्तमान में भाजपा नेता साहब सिंह के भतीजे द्वारा सिपाही से मारपीट और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को नौराजपुर मार्ग पर गश्त के दौरान सड़क के बीचों-बीच खड़ी कार को हटाने के लिए कहने पर कार में सवार युवक तैश में आ गया और उसने पुलिस की गाड़ी के चालक के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पुलिस गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया और जमकर धुनाई करने के बाद उसके विरूद्ध मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया।

पुलिस को मिली बदमाश से राइफल तो खुला 8 साल पुराना सपा की पूर्व मंत्री का मामला

पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे दरोगा शिव शंकर, ओम गुप्ता, आनंद प्रकाश, शिव गौतम व महीपाल सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नौरोजपुर मार्ग पर गश्त पर थे। गाड़ी कांस्टेबल चालक महीपाल सिंह चला रहा था। जब पुलिस की गाड़ी गांव बाघू के निकट पहुंची तो पुलिस को सड़क के बीचों-बीच एक कार खड़ी दिखाई दी। आरोप है कि जब कांस्टेबल महीपाल ने कार में सवार युवक को कार साइड में लगाने के लिए कहा तो कार में सवार युवक तैश में आ गया और उसने गाली-गलौच करते हुए चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे हवालात में बंद कर दिया और उसकी कार सीज कर दी।

जानिये, क्या हुआ जब मालिक की जान बचाने के लिए आदमखोर तेंदुए से भिड़ गया पालतू कुत्ता

आरोपी युवक का नाम धीरज पुत्र वीरसिंह बताया गया है और वह गांव बाघू का निवासी बताया गया है। उसके विरूद्ध पुलिस पार्टी पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बता दें कि धीरज भाजपा नेता साहब सिंह का भतीजा है। साहब सिंह इससे पहले सपा से विधायक थे। वह सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं।

गजब: सूट-सलवार और बुर्का पहनकर प्रेमिका के घर पहुंचा युवक, जब खुला राज तो हुआ इतना बुरा हाल