
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में हिंसक प्रदर्शन के बीच भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) समेत सभी विपक्षी दलों की घेराबंदी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने मेरठ (Meerut) में हिंसा (Bawal) को सोची समझी साजिश बताते हुए इसके पीछे आईएसआई (ISI) का हाथ बताया। सवाल उठाया कि चार हजार की संख्या वाले जामिया विश्वविद्यालय में 30 हजार छात्र कहां से पहुंच गए। भाजपा नेता ने इसे व्यावसायिक अपराध बताया। पूछा कि किसी बड़े मौलाना या उलेमा ने सीएए का विरोध नहीं किया, फिर हिंसा इतने बड़े पैमाने पर कैसे फैली।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सीएए को लेकर प्रदर्शन में जामिया विश्वविद्यालय में एसिड लेकर कैसे पहुंच गए। मुंह पर कपड़ा, बैग में पत्थर भरकर पहुंचे लोग व्यावसायिक अपराधी हैं। आसोम की संस्कृति की रक्षा के लिए जामिया और अलीगढ़ विवि में प्रदर्शन क्यों हुआ? सीएए में 'मुस्लिमÓ शब्द का जिक्र तक नहीं, फिर भी उन्हें भड़काया। कहा कि 20 अप्रैल 2011 को आसोम की कांग्रेस सरकार ने सीएए कानून से जुड़ा पत्र तत्कालीन प्रधानमंत्री को भेजा था।
उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भाजपा पर भगवा को बदनाम करने का आरोप लगाया था, जिस पर भाजपा नेता ने गांधी परिवार पर आक्रामक हमला बोला। पहले उन्हें भगवा आतंकवाद के लिए, सात नवंबर 1966 को गोरक्षकों पर गोली चलवाने, कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले मुलायम सिंह के समर्थन, 12 सितंबर 2007 को सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताने के लिए, भगवा को लश्कर-ए-तैयबा से खतरनाक बताने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Published on:
01 Jan 2020 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
