10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य सभा के बाद भाजपा की विधान परिषद के लिए यह है जबरदस्त तैयारी

26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 13 सीटों पर चुनाव के लिए जातीय समीकरण सुधारेगी भाजपा

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। राज्य सभा में बम्पर जीत के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए भी जबदरदस्त तैयारी करने जा रही है। राज्य सभा चुनाव की तरह इसमें भी जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर भाजपा संगठन विचार-विमर्श में जुटा है। दलित के अलावा ब्राह्मण, वैश्य उम्मीदवार पर माथापच्ची चल रही है। सूत्रों की मानें तो विधान परिषद में जातीय समीकरण मुख्य आधार बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः योगेश वर्माः हस्तिनापुर का पूर्व विधायक, निष्कासन के बाद वापसी...अब मेरठ में बवाल का आरोपी

इन नामों पर चल रहा विमर्श

वेस्ट यूपी में मेरठ से कर्इ नाम हैं जिन पर भाजपा संगठन एमएलसी के लिए विचार-विमर्श कर रहा है। इनमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुर्इ पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी त्यागी आैर जितेंद्र वर्मा नामों पर एमएलसी दौड़ के लिए गंभीरता से विचार चल रहा है।

जातीय समीकरणों पर नजर

राज्य सभा में भजापा की कांता कर्दम आैर विजय पाल सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने दलित, ठाकुर आैर किसानों का प्रतिनिधित्व तय किया था। इसमें भाजपा को सफलता भी मिली। अब जातीय समीकरण का फार्मूला विधान परिषद चुनाव में फिट करने की तैयारी है। इसमें ब्राह्मण, वैश्य आैर गुर्जर समाज के समीकरण पर भाजपा खासी तैयारी कर रही है।

26 अप्रैल को 13 सीटों पर चुनाव

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 26 अप्रैल को 13 सीटों पर होना है। इसमें नौ से 16 अप्रैल तक नामांकन होगा। कुल 100 सदस्यों वाली यूपी विधान परिषद में 38 सीटों पर विधायक वोट करते हैं, चुनाव सिर्फ 13 सीटों पर होने हैं। क्योंकि 5 मई को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और एक सीट पहले से ही खाली पड़ी है। मेरठ में जिन चार नामों पर चर्चा चल रही है, उनकी अपने समाज में मजबूत पकड़ है, एेसे में देखने वाली बात होगी भाजपा संगठन क्या निर्णय लेता है।

यह भी पढ़ेंः स्वच्छता अभियान की जरूरत पहले यहां, यह सांसद का गोद लिया गांव है!