10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इस शादी में सबको बुलाया

मेरठ में उप्र भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बड़े दार्शनिक अंदाज में की बात

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Aug 13, 2018

BJP

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इस शादी में सबको बुलाया

मेरठ। उप्र भाजपा कार्यसमिति की बैठक में रविवार को समापन के मौके पर मुख्यअतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बड़े दार्शनिक अंदाज में कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जब अपनी सरकार आती है तो सभी कार्यकर्ताओं की अपेक्षा होती है कि उनके काम प्राथमिकता पर हों, लेकिन इतना उतावलापन ठीक नहीं होता। अभी तो हमने प्रदेश में एक शुरुआत की है। उन्‍होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से भाजपा को प्रदेश में काफी आगे जाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने गुजरात, राजस्थान और मध्‍य प्रदेश का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि इन राज्यों में आज भाजपा कार्यकर्ता किसी के मोहताज नहीं हैं। उनको अपने काम के लिए किसी को फोन करने की जरूरत नहीं है। उप्र में सरकार अभी आई है। एक साल हुआ है। धैर्य रखें सब ठीक होगा।

यह भी पढ़ें:भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इस वजह से मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को जमकर लताड़ा

दूल्हा भी अच्छा है, बाराती भी अच्छे हैं

उनका कहना था कि कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार से अपने निजी कामकाज को लेकर बड़ी उम्मीदें लगाई हुई हैं, लेकिन हम अभी यूपी के बिगड़े हुए सिस्टम को सुधार रहे हैं। यह पिछले 15 साल से बिगड़ा हुआ था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी लोग भाजपा का हिस्सा हो और वह भी हैं, इसलिए हम आपस में लड़ नहीं सकते। दूल्हा अगर काना भी होता है तो भी उसकी शादी में घर की औरतें मंगल गीत गाती हैं। आपकी तो केंद्र और प्रदेश की सरकारें पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दूल्हा भी अच्छा है, बाराती भी अच्छे हैं, ऐसे में फिर चिंता किस बात की है। 2019 की शादी में सभी लोग धूमधाम से शामिल होइए।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने सांसदों को दी यह दो टूक चेतावनी, इसके बाद मच गर्इ खलबली

ट्रांसफर और पोस्टिंग पर दी नसीहत

उन्होंने कहा कि आप लोग किसी अधिकारी की ट्रांसफर और पोस्टिग के चक्कर में न पड़ें। उनको अपना काम करने दें। शाह ने कहा कि आप और हम तो भाजपा के एक कार्यकर्ता थे। हम कभी ट्रांसफर-पोस्टिंग में नहीं पड़े। अमित शाह ने कहा कि वह भाजपा सांसदों और विधायकों से आग्रह करते हैं कि वे कार्यकर्ताओं के बताए काम को प्राथमिकता दें। जनता के काम को प्रमुखता के साथ करें।

देखें वीडियो:मेरठ जा रहे अमित शाह का गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर किया गया जोरदार स्वागत