15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कारागार की बैरक में मिला बंदी का शव, जेल प्रशासन में हड़कंप

Highlights- बंदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या- मेरठ जेल प्रशासन में मचा हड़कंप- दहेज के मामले में बंद था मृतक

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jan 03, 2021

mrt.jpg

मेरठ. जिले के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रविवार सुबह एक बंदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद हड़कंप मच गया। बैरक के पीछे बने शौचालय की छत पर रखी पानी की टंकी के सहारे चादर से बंदी का शव लटका मिला। जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भिजवा दिया गया। अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Love Jihad मामले में पुलिस ने 25 दिन में कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

जिला जेल प्रशासन के अनुसार, लखीपुर लिसाड़ीगेट निवासी साजिद (26 वर्ष) पुत्र यूसुफ दहेज हत्या के मामले में 24 सितंबर को अस्थाई जेल में आया था। 22 अक्टूबर को साजिद को मुख्य जेल शिफ्ट कर दिया गया। यहां वह बैरक नम्बर एक में बंद था। जेल प्रशासन ने बंदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया की बंदी की आत्म हत्या के मामले में जांच बैठा दी गई है। रिपोर्ट आने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अंतिम संस्कार के बाद मौन धारण के कर रहे थे कि तभी हमेशा के लिए 'मौन' हो गईं 18 जिंदगियां