
मेरठ. जिस पिता ने बड़े ही अरमानों के साथ अपनी लाड़ली बेटी को दुल्हन के जोड़े में विदा किया था। कुछ ही घंटे बाद जब उसकी मौत की खबर सुनी तो जैसे उसके पैरों तले जमीन ही न रही। दरअसल, गाजियाबाद की रहने वाली एक युवती की शादी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एक युवक से हुई थी। शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद एक परिवार से बिछड़ने का गम और एक परिवार से रिश्ता जुड़ने के साथ अपने दिल में ढेरों अरमान लिए युवती डोली में बैठकर मायके से ससुराल के लिए विदा हुई। लेकिन, कुदरत को शायद कुछ ओर ही मंजूर था। जैसे ही दुल्हन अपने सपनों के राजकुमार के साथ स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार होकर दौराला थाना क्षेत्र के मटोर गांव के पास पहुंची तो कार सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार को रोक लिया।
इस दौरान हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले दूल्हे और उसकी बहन और बहनोई के साथ लूटपाट की। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने 2 साल के बच्चे समेत सभी को बेरहमी से पीटा। लूटपाट करने के बाद कार से सभी को उतार दिया। इसके बाद कार में बैठी दुल्हन के साथ भी लूटपाट की गई। जब दुल्हन ने इसका विरोध किया तो बेरहम बदमाशों ने उसे गोली मार दी। बदमाश ज्वैलरी, नगदी समेत कार लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने नेशनल हाईवे से गुजर रहे वाहनोंं से भी मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इसी बीच बारात की एक दूसरी गाड़ी वहां पहुंची और खून से लथपथ दुल्हन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बदकिस्मती से उसकी मौत हो गई। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस भी सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मंजिल सैनी ने भी मौका ए वारदात का दौरा किया है।
सीए के घर में 5 महीने से नौकरानी कर थी ऐसा काम जब खुला राज तो पुलिस भी रह गई हैरान, देखें लाइव वीडियो-
जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिमलाना रोड जिंदा पीर के निकट रहने वाले मोहम्मद का निकाह शुक्रवार को गाजियाबाद नाहल मसूरी निवासी मेहविश परवीन के साथ हुआ था। निकाह की रस्में पूरी कर परिवार अलग-अलग गाड़ियों से मुजफ्फरनगर लौट रहा था। बताया गया है कि मेरठ निकलने के बाद बारात की सभी गाड़ियां अलग-अलग हो गईं। मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के एनएच-58 गांव मटौर के पास पांच हथियारबंद बदमाशोंं ने दूल्हे-दुल्हन की कार को ओवरटेक रोक लिया। दूल्हा और दुल्हन के अलावा 2 साल के बच्चे समेत 5 लोग सवार थे। पीड़ितों की मानें तो हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले दूल्हे और उसके बहन-बहनोई के साथ में लूटपाट की। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने 2 साल के बच्चे समेत सभी को बेरहमी से पीटा और लूटपाट करने के बाद कार से उतार दिया। इसके बाद बदमाशों ने कार में बैठी दुल्हन के साथ में लूटपाट की। जब दुल्हन ने लूटपाट का विरोध किया ताे बदमाशों ने उसे गोली मार दी। बदमाश ज्वैलरी, नगदी समेत लाखों का माल और कार लूटकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। नेशनल हाईवे पर पीड़ितों ने गुजर रहे वाहनोंं से भी मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।
इसी दौरान पीछे से आ रही बारात की दूसरी गाड़ी की नजर उन पर पड़ गई। घटनाक्रम को देखकर उनके भी होश उड़ गए। आनन-फानन में दुल्हन को गंभीर हालत में दूसरी गाड़ी में डालकर मुजफ्फरनगर ले जाया गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। गंभीर हालत में दुल्हन को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मंसूरपुर पुलिस खतौली एसपी सिटी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। घटना के बाद मुजफ्फरनगर में एनएच-58 पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। सीओ खतौली राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
28 Apr 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
