
मेरठ. झूठी शान की खातिर युवती को मौत के घाट उतारने का प्रयास करने वाले भाई और जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार देर शाम मेरठ के थाना किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में नहर किनारे एक युवती को उसके भाई व जीजा ने गला रेतकर नहर में फेंकने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों को आता देख जीजा और साले युवती की हत्या करने में सफल नहीं हो सके और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आज पुलिस ने छापेमारी का युवती के भाई और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि दोनों ने अपने को पुलिस के सामने बेकसूर बताते हुए फंसाने का आरोप लगाया। लेकिन पुलिस ने दोनों की एक नहीं सुनी। दोनों ही आरोपियों ने बताया कि वे युवती को अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर गढ चलने की बात कहते हुए लाए थे। युवती को इस बात का तनिक भी अभास नहीं था कि उसका भाई और जीजा दोनों ही उसकी जान के दुश्मन हैं और वे उसकी जान लेने के लिए ही युवती को लेकर जा रहे हैं।
ये था मामला
घटना थाना किठौर क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी के जंगल के पास नहर की है। नहर किनारे एक युवती का उसके भाई व जीजा ने चाकू से वार कर हत्याकर नहर में फेंकने का प्रयास कर रहे थे। घायल युवती ने थाना किठौर पुलिस को बताया कि वह हापुड़ जिले के वझीलपुर गांव की रहने वाली है। युवती का हापुड़ निवासी एक गैर जातीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको उसके परिजन स्वीकार नहीं कर रहे थे।
सोमवार शाम को युवती का सगा भाई वे उसका हापुड़ निवासी जीजा उसको बाइक पर बैठाकर किठौर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गढ़ी जंगल में गुजर रही गंगनहर के किनारे लाए और उसकी गर्दन काटने लगे। इसी दौरान उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने दोनों युवकों और युवती को देख लिया तो आरोपी भाई और जीजा युवती को घायल अवस्था मे छोड़कर फरार हो गए।
भाई और जीजा ने युवती के पेट में और चेहरे पर भी चाकू से कई वार किए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को अस्पताल भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में किठौर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि घायल युवती को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों केा गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
18 Aug 2020 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
