
मेरठ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बसपा प्रदेश अध्यक्ष के पार्टी छोड़ने की खबर से हड़कंप मच गया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली (Munkad Ali) के पार्टी छोड़ने का मैसेज इतना वायरल हुआ कि उनको एक प्रेस नोट जारी कर इस बारे में सफाई देनी पड़ी। मुनकाद अली के नाम से बने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर यह प्रेस नोट पोस्ट किया गया है।
16 नवंबर को पार्टी छोड़ने की चर्चा
दरअसल, सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली पार्टी छोड़ने वाले हैं। वह 16 नवंबर (November) 2019 को बसपा छोड़कर भीम आर्मी (Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर (Chandrashekhar) की मौजूदगी में संगठन की सदस्यता लेंगे। इसमें लिखा हुआ है कि मुनकाद अली बसपा छोड़कर भीम आर्मी ज्वाइन करेंगे। मैसेज वायरल होने के बाद बसपा में हड़कंप मच गया। वहीं, भीम आर्मी के सदस्य भी चौंक गए।
यह लिखा है प्रेस नोट में
इसको लेकर बसपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली के नाम से बने ट्वटिर अकाउंट पर एक प्रेस नोट पोस्ट किया गया। यह पूर्व सांसद मुनकाद अली के लेटर पैड पर जारी हुआ है। इसमें लिखा है, एक साजिश के तहत मुझे व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को लेकर सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डाली गई है। यह एक राजनीतिक साजिश के तहत प्रचारित की जा रही है। यह पूरी तरह से गलत है। मैं इसका खंडन करता हूं। कुछ शरारती तत्व इस तरह का प्रचार कर बसपा कार्यकर्ताओं में भ्रम पैदा कर रहे हैं। मैं 30 साल से बसपा में हूं। मैंने बसपा से राजनीति शुरू की और मरते दम तक इसी में रहूंगा। बहन मायावती के आदेशों का मैंने हमेशा पालन किया है। प्रेस नोट में नीचे मुनकाद अली के सिग्नेचर हैं। पत्रिका से बातचीत में भी बाबू मुनकाद अली ने इस पोस्ट को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह किसी की शरारत है।
Updated on:
12 Nov 2019 11:10 am
Published on:
12 Nov 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
