
बुलंदशहर हिंसा: सिपाही बनने से पहले ही चली गई सुमित की जान, बिलखते-बिलखते बेहोश हुई बहन, यह देख भर आएंगी आपकी आंखें, देखें वीडियो-
मेरठ. बुलंदशहर में हुए बवाल के दौरान छात्र सुमित को गोली लगी थी, जिसे मेरठ रेफर किया गया था, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृत छात्र के परिजन जब उसको देखने मेरठ पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया, बड़ी बहन बबली अस्पताल के गेट पर ही बेहोश हो गई। आनंद अस्पताल के बाहर बैठी बहन बबली छोटे भाई सुमित की मौत के बाद बिलख रही थी। बबली का कहना था कि उनका तो सब कुछ चल गया, सुमित चार बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा था। सुमित के पिता अमरजीत किसान हैं। परिवार चाहता था कि सुमित सिपाही बने और देश की सेवा करे, साथ ही परिवार की जिम्मेदारी में पिता का हाथ बटाए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका ये सपना इस तरह टूट जाएगा। परिजन मेरठ पहुंचे तो पुलिस उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में बंद कर चाबी अपने साथ ले गई। इस पर उसके परिजनों ने वहां पर हंगामा किया, लेकिन इसी बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अस्पताल पहुंच गए।
सुमित के परिजनों के अनुसार, सुमित ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट अभी आना है। साथ ही अन्य परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। सोमवार दोपहर को सुमित का एक दोस्त अरविंद के घर पर शादी का कार्ड देने के लिए आया हुआ था। चाय पीने के बाद उसका दोस्त बोला कि वह उसे रास्ते में छोड़ आए तो सुमित उसे बाइक पर लेकर गया था। सुमित उसे छोड़ने के लिए बस स्टैंड के लिए निकला था। इन दोनों के पहुंचने से पहले ही वहां पर बवाल चल रहा था। इन लोगों ने वहां से निकलने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान किसी ने सुमित को गोली मार दी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उपचार के लिए उसको मेरठ भेजा गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। सुमित के शव को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से जब सुमित के शव को देखने की बात की तो बताया गया कि मोर्चरी में ताला लगाकर पुलिस चली गई है। उसकी बहन ने शव की मांग की। इस पर मृतक सुमित के भाई और पिता को पुलिस अज्ञात स्थान पर ले गई। इसकी जानकारी करने की कोशिश की गई तो इसका भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।
वहीं अस्पताल पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि मोर्चरी का ताला लगाने की सूचना मिली थी, जो कि गलत थी। मेडिकल थानाध्यक्ष सतीश चंद चाबी अपने साथ ले गए यह भी गलत है। उन्होंने अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि यह कानून व्यवस्था में पुख्ता कदम न उठाने के कारण हुआ। उन्होंने बुलंदशहर में हुए बवाल पर दूसरे जिले का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ते हुए पूरे मामले में बचते दिखाई दिए। जब लक्ष्मीकांत वाजपेई से सवाल किया कि यह किसकी साजिश हो सकती है तो उन्होंने इस पर भी गोलमोल जवाब दिया।
Published on:
04 Dec 2018 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
