30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut Division Review Meeting : कोहरे में हादसे रोकने को गन्ना ट्राली और सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे रिफ्लेक्टर, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

Meerut Division Review Meetingआयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में आज अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संबंधी मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 ने कहा कि भू-माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया या अन्य कोई माफिया हो उसको चिन्हित कर ऐसी कार्रवाई करें जो कि एक नजीर बने। इसके अलावा आने वाले दिनों में कोहरे के दृष्टिगत गन्ना ट्राॅली व सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश आईजी प्रवीण कुमार की ओर से दिए गए।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 17, 2022

Meerut Division Review Meeting : कोहरे के मद्देनजर गन्ना ट्राली और सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे रिफ्लेक्टर

Meerut Division Review Meeting : कोहरे के मद्देनजर गन्ना ट्राली और सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे रिफ्लेक्टर

Meerut Division Review Meeting आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी प्रवीण कुमार द्वारा समस्त मंडलीय जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संबंधी मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो, ड्रग माफिया हो, शराब माफिया हो समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। अगली बैठक तक कार्रवाई की सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्रवाई चलती रहे। त्यौहारों के दृष्टिगत शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, पटाखों के लाईसेंस आदि बिन्दुओं पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाए।


आयुक्त ने कहा कि थाना एवं तहसील दिवस में भूमि विवाद से संबंधित मुददों को प्राथमिकता पर लेते हुए उससे निपटाए। तहसील एवं थाना दिवस में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। इसके अलावा निर्देशित किया गया कि समस्त क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख भूमि विवादित प्रकरण की सूची बनाकर समग्रता के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्रवाई होने के साथ-साथ दिखनी भी चाहिए। थाना दिवस में आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण, अधिग्रहण या सुरक्षा व्यवस्था जैसे अन्य प्रकरणों में चिन्हित स्थल पर प्रशासन जब चला गया तो कार्रवाई शत-प्रतिशत होनी चाहिए। आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित समस्त अधिकारी ट्रैफिक प्लाॅन तैयार करें तथा इस संबंध में बैठक आयोजित करें। आने वाले समय में कोहरे के दृष्टिगत गन्ना ट्राॅली एवं सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने की कार्रवाई की जाए। जिससे कि कम से कम जनहानि हो।


यह भी पढ़ें : Cantt Board Meerut : मेरठ कैंट बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, सील किया बंगला नंबर 22 बी

उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये तथा ऐसे स्थानों का चिन्हांकन किया जाए जहां दुर्घटना होने की संभावना रहती हो। ऐसे स्थानों पर रोड सेफ्टी नियमों के तहत कार्रवाई की जाए। समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में मुख्य रोड से लिंक रोडो पर कैमरे लगाए जाने हेतु एक प्लाॅन प्रत्येक जिला स्तर पर तैयार किया जाए तथा उसके अनुरूप कार्रवाई को आगे बढाया जाए। जनपद में सीसीटीवी कैमरों की मैपिंग करवा ली जाए। इसके अलावा समस्त शैल्टर होम, एनजीओ द्वारा चलाये जा रहे अनाथ आश्रम का निरीक्षण, बैंकों की सुरक्षा इत्यादि के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।