
पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी अनन्या का ख्वाब है यह, जानिए आॅल टाॅपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर आयी इस बेटी से
मेरठ। सीबीएसर्इ के 12वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। इसमें मेरठ की बेटी ने कमाल कर दिखाया है। सीबीएसर्इ 12वीं कक्षा के दस रीजन दिल्ली, गुवाहाटी, पंचकूला, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, पटना, अजमेर , तिरुवनंतपुरम, देहरादून आैर चेन्नर्इ के परिणाम घोषित होने के बाद मेरठ की अनन्या सिंह ने आॅलआेवर लिस्ट में अपने शहर को शुमार कराया है। शास्त्रीनगर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की छात्रा अनन्या ने 500 में से 497 अंक लेकर जनपद तो टाॅप किया ही, आॅलआेवर लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर है। 497 अंक लाने वाले छह अन्य स्टूडेंट भी आेवरलिस्ट में शामिल हैं। परिणाम आने के बाद अनन्या के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। उसके घर पर उत्सव सा माहौल है।
यह भी पढ़ेंःमायावती के सबसे भरोसेमंद रह चुके डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर दिया बड़ा बयान
सिविल सर्विसेज में जाने का लक्ष्य
अनन्या सिंह ने परिणाम आने के बाद कहा कि वह बहुत खुश है, उसे यह तो पता था कि वह स्कूल टाॅप कर लेगी, लेकिन आॅलआेवर लिस्ट में तीसरे स्थान पर आने से उसे बहुत खुशी हो रही है। अनन्या ने कहा कि उसका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है आैर वह अपने लक्ष्य के लिए काफी मेहनत करेगी। अनन्या के पिता सुरजन सिंह अलीगढ़ में पुलिस इंस्पेक्टर हैं। तीन भार्इ-बहनों में सबसे छोटी अनन्या का बड़ा भार्इ पीयूष आनंद नोएडा से बीटेक कर रहा है, जबकि उसकी बड़ी बहन अंजलि आनंद एनएएस कालेज मेरठ से कम्प्यूटर साइंस में एमएससी कर रही है। अनन्या की माता प्रवेश सिंह ने बताया कि उन्हें अनन्या के टाॅप टेन लिस्ट में शामिल होने पर काफी खुशी हो रही है। उसने स्कूल आैर शहर का नाम रोशन किया है।
Published on:
26 May 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
