2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCSU Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी ने कैंसल की पहली मेरिट, जानिए एडमिशन ले चुके स्‍टूडेंट्स पर क्‍या फर्क पड़ेगा

CCSU Meerut 26 जून 2019 को जारी करेगी संशोधित मेरिट लिस्‍ट 26, 27 और 28 जून तक कॉलेजों में लिए जा सकेंगे एडमिशन पहली मेरिट लिस्‍ट के आधार पर अब तक हो चुके हैं 18396 एडमिशन

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jun 26, 2019

ccsu meerut

CCSU Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी ने कैंसल की पहली मेरिट, जानिए एडमिशन ले चुके स्‍टूडेंट्स पर क्‍या फर्क पड़ेगा

मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU Meerut) ने 21 जून 2019 को जारी ग्रेजुएशन की पहली मेरिट लिस्‍ट (Merit List) मंगलवार को रद्द कर दी है। बुधवार को यूनिवर्सिटी संशोधित मेरिट लिस्‍ट जारी करेगी। इसके तहत कॉलेजों में 26, 27 और 28 जून तक एडमिशन (Admission) लिए जा सकेंगे। जबक‍ि दूसरी मेरिट लिस्‍ट 29 या 30 जून 2019 को जारी होगी।

यह भी पढ़ें: ccsu U Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली लिस्‍ट, बीकॉम की कट ऑफ सबसे ज्‍यादा

ये हैं कारण

जानकारी के अनुसार, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU Meerut) ने मंगलवार को स्‍नातक की पहली मेरिट लिस्‍ट कैंसल कर दी। इसके पीछे तकनीकी कारणों को वजह बताया जा रहा है। एडमिशन कॉर्डिनेटर प्रोवीसी प्रो. वाई विमला ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कॉलेजों को पहली मेरिट के आधार पर प्रवेश रोकने के आदेश दे दिए थे। बताया जा रहा है क‍ि 21 जून को जारी हुई स्‍नातक की पहली मेरिट लिस्‍ट में अन्‍य बोर्ड के छात्रों के आरक्षण में गलत नियम लागू हो गया। साथ ही आर्थ‍िक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण के निर्धारण में भी गलती हो गई। इस वजह से पहली मेरिट को कैंसल करने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें: Patrika News@10 AM: सीसीएसयू की पहली Merit List कैंसल, एक क्लिक में पढ़ें वेस्‍ट यूपी की 5 बड़ी खबरें

यह फर्क पड़ेगा

पहली मेरिट लिस्‍ट के आधार पर अब तक 18396 एडमिशन हो चुके हैं। एडमिशन ले चुके यूपी बोर्ड के छात्रों पर इस फैसले का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जबक‍ि अन्‍य बोर्ड के छात्रों के एडमिशन की समीक्षा की जाएगी। अगर निर्धारित एडमिशन से ज्‍यादा अन्‍य बोर्ड के स्‍टूडेंट्स को प्रवेश मिल गया है तो उनको होल्‍ड कर दिया जाएगा। उनको दूसरी मेरिट लिस्‍ट में एडजस्‍ट किया जाएगा। इस वजह से स्‍टूडेंट्स को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। नई मेरिट में आर्थ‍िक आधार पर मिलने वाले 10 फीसदी आरक्षण वाली सीटों को भी जोड़ा जाएगा। इससे करीब 14 हजार सीटें बढ़ जाएंगी। मेरठ कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर डॉ. अलका चौधरी का कहना है क‍ि स्‍टूडेंट्स आज की मेरिट देखकर ही एडमिशन लेने जाएं।

यह भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की पहली मेरिट लिस्‍ट जारी, एडमिशन के लिए साथ में ले जाएं ये कागजात

इतने रजिस्‍ट्रेशन हुए

बता दें क‍ि सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों के लिए 23 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू हुए थे। 21 जून को विश्‍वविद्यालय ने स्‍नातक की पहली मेरिट लिस्‍ट जारी की थी। इसके तहत 24 जून से एडमिशन शुरू हुए थे। 25 जून को दोपहर में पहली मेरिट लिस्‍ट कैंसल कर दी गई। इसके तहत अब तक यूपी बोर्ड में पंजीकृत 87401 छात्रों में से 12810, सीबीएसई में 23870 में से 4584, आईएससी में 673 में से 157 और अन्य बोर्ड में 3773 में से 845 एडमिशन हो चुके हैं।

जारी रहेंगे पीजी के रजिस्‍ट्रेशन

एडमिशन कॉर्डिनेटर प्रो. वाई विमला ने बताया कि विश्‍वविद्यालय में परास्‍नातक (पीजी) कोर्स सहित जिस कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, वे जारी रहेंगे। उन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जल्‍द ही बीएससी नर्सिंग के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर