
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। चाची-भतीजे में अवैध संबंधों के बात खुलने के बाद दोनों ने आत्म हत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने पहले गूगल पर सर्च किया कि सल्फास खाने से कितनी देर में मौत होती है और मौत के लिए कितनी सल्फास खानी चाहिए। इसके बाद युवक सल्फास खरीदकर लाया और उसने पहले चाची को गोली मारी फिर खुद सल्फास खाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक के जेब से मिले सुसाइट नोट और मोबाइल ने पूरा हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। मरने से पहले युवक ने अपने भाई को भी सुसाइट नोट वाट्सएप किया था। पहले पुलिस और ग्रामीण इसको हत्या मानकर चल रहे थे।
भावनपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में चाची और भतीजे की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एसपी देहात ने बताया कि युवक गुड्डू की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में पता चला कि आज सुबह 5:15 बजे गुड्डू के मोबाइल से एक ऑडियो अपने भाई को भेजी गई थी। जिसमें उसने खुदकुशी करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि जांच करने पर प्राथमिक दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला है। फॉरेंसिक टीम को भी बुला कर जांच कराई गई है। मृतक युवक के पास से एक सल्फास की खाली शीशी और 32 बोर गोलियों की मैगजीन मिली है।
Published on:
10 Apr 2021 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
