1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: Modi Live: मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोएं या हंसें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से की उत्‍तर प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत सुकमा के नक्‍सली हमले और पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया नमन कहा- जमीन हो-आसमान हो या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस, आपके इस चौकीदार ने दिखाया है

3 min read
Google source verification
PM Modi

छात्रों तक न पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी की आवाज, इसके लिए काॅलेज ने किये ये खास इंतजाम- देखें वीडियो

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत गुरुवार को मेरठ में रैली से की। इस दौरान उन्‍होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। साथ ही उन्‍होंने नक्‍सली हमले और पुलवामा हमले में शहीद जवानों को नमन भी किया। रैली में उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, जिनको थिएटर के सेट और अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिशन ए-सैट की समझ तक नहीं है, ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोएं या हंसें।

यह भी पढ़ें:आजम खान के करीबी सपा नेता ने जया प्रदा को लेकर की यह शर्मनाक टिप्‍पणी- देखें वीडियो

मेरठ से रैली शुरू करने की वजह बताई

मोदीपुरम में सिवाया टोल प्‍लाजा के पास रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत मन बना चुका है। 130 करोड़ लोग मन बना चुके हैं। देश में फिर एक बार फिर बनने जा रही है मोदी सरकार। इस विशाल संख्‍या में पधारने के लिए मैं आपकी सभी का आभार व्‍यक्‍त करता हूं। 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करने पीछे एक वजह है। 1857 में इसी मेरठ से स्‍वतंत्रता के आदोलन का पहला बिगुल फूंका गया था। इसी गौरवशाली परंपरा को निभाने वाले सुकमा के नक्‍सली हमले में शहीद शाेभित शर्मा और पुलवामा हमले में शहीद अजय कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

यह भी पढ़ेंःनरेंद्र मोदी की रैली में कम भीड़ पहुंचने से करीब एक घंटे बाद शुरू होगी सभा

कहा- सबका बारी-बारी से हिसाब होगा

उन्‍होंने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। साथ ही कहा, मैं अपना हिसाब दूंगा लेकिन साथ-साथ दूसरों का भी हिसाब लूंगा। मैं चौकीदार हूं। सबका बारी-बारी से हिसाब होगा। एक तरफ दमदार चौकीदार है और दूसरी तरफ राजदारों की भरमार। एक तरफ नये भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरफ वंशवाद। एक तरफ सुरक्षा और दूसरी तरफ असुरक्षा। सुरक्षा देश के दुश्मनों से, भ्रष्टाचार से, बीमारी से। इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली सरकार बहुत देखी हैं, लेकिन पहली बार ऐसे निर्णय सरकार भी ले रही है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है। जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस, आपके इस चौकीदार ने दिखाया है। यह कहते ही पूरा पंडाल मोदी-मोदी के जयकारों से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केंद्रीय मंत्री के सामने ही उन्हें जमकर सुनाई खरी-खोटी, मंत्री ने कहा- सासंद बनाया तो भुगतो

'जब भारत अंतरिक्ष में चौकीदारी करने में सक्षम हो रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है'

उन्‍होंने कहा, कल भी आपने अंतरिक्ष में हासिल की गई हमारे देश की महान उपलब्धि को देखा होगा। इसको इन लोगों ने नजरअंदाज किया। कैसी-कैसी बातें बोली। मैं तो हैरान हूं। मुझे तो उनकी बुद्धिमत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। अगर कोई थिएटर में नाटक देखने जाता है तो वहां क्या सुनाई देता है। वहां सुनाई देता है, अरे सेट तैयार हैं क्या। अरे सेट रेडी है क्या। ऐसा सुनने में आता है ना। थिएटर में जहां ड्रामा होता है। यह सेट थिएटर में बड़ा कॉमन होता है। कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे होते हैं, जब मैं सेट की बात करता था तो वह कंफ्यूज हो गए और उन्हें लगा कि मैं थिएटर के सेट की बात कर रहा हूं। जिनको थिएटर का सेट और अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिशन ए-सैट की समझ तक नहीं है, अब ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोएं या हंसें। आज जब भारत अंतरिक्ष में चौकीदारी करने में सक्षम हो रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है।

कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया

उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, मैं देश को आज भी याद दिलाना चाहता हूं। याद रखिए कुछ लोगों ने कैसे सरकार चलाई है। कैसे देश के सुरक्षा हितों से खिलवाड़ किया है। हमारी वायु सेना नया लड़ाकू विमान मांग रही थी। उनकी सरकार फैसले टालती रही। विमान हादसे होते रहे। उनकी सरकार फैसले को टालते रहे। जवान शहीद होते रहे और उनकी सरकार फैसले को टालती रही। हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की मांग कर रहे थे और उनकी सरकार ने यह फैसला भी टाल दिया। 21वीं सदी के भारत को मजबूत बनाने के लिए देश की सुरक्षा के लिए यह फैसला बहुत पहले लिया जाना चाहिए था लेकिन यह फैसला भी टाला जाता रहा। ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बना कर रखना चाहते हैं। इन लोगों की राजनीति तभी चलती है जब देश कमजोर है।

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस उम्मीदवार का रोड शो से होगा आगाज,नामांकन में आएंगी प्रियंका गांधी

सीएम ने की बैठक

वहीं, मोदी की रैली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में वेस्ट यूपी के जन प्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पहले इस बैठक का समय साढ़े नौ बजे था, लेकिन यह करीब सवा दस बजे शुरू हुई। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में लोक सभा चुनाव में वेस्ट यूपी में भाजपा की स्थिति का मंथन किया गया और गठबंधन से बदले समीकरणों से निपटने को जबरदस्त जवाब देने पर विचार-विमर्श हुआ।