22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैपिड रेल की खूबी जानकर सीएम योगी बोले- ‘जल्दी खत्म करें काम’

Highlights- सीएम ने की ट्रांसिट सिस्टम की समीक्षा, मंंडलीय अधिकारियों को दिए निर्देश- प्रत्येक 5 मिनट में स्टेशनों पर उपलब्ध होगी रैपिड ट्रेन- मेरठ से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे दिल्ली की दूरी मात्र 75 मिनट में होगी तय

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Feb 07, 2021

cm yogi adityanath

सीएए के समर्थन में रैली कल,योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज आएंगे, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस बैठक में मंडल आयुक्त मेरठ, जिलाधिकारी मेरठ और गाजियाबाद, उपाध्यक्ष मेरठ एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त मेरठ और गाजियाबाद एनआईसी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्मलित हुए।

यह भी पढ़ें- वसंत पंचमी से यूपी सरकार कर रही मुफ्त कोचिंग की शुरुआत, उत्तर प्रदेश के मंडलों के बाद जिलों में खुलेगी अभ्युदय कोचिंग

बैठक में आरआरटीएस परियोजना की अभी तक हुई प्रगति से विनय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, एनसीआरटीसी ने मुख्यमंत्री को रैपिड रेल से आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक 5 मिनट पर ट्रेन की सुविधा स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी। हर मौसम में निर्बाध रूप से रेल सेवा कार्य करेगी। परियोजना में मल्टीमॉडल एकीकरण सम्मिलित किया गया है।

हवाई अड्डा मात्र 75 मिनट में तो एम्स दिल्ली 60 मिनट में पहुंचेगी रैपिड रेल

बताया गया कि वर्तमान में बेगम पुल मेरठ से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के लिए 3:30 से 4 घंटे का समय लगता है। जबकि रैपिड रेल से यह दूरी सिर्फ 75 मिनट में तय की जा सकेगी। इसी प्रकार दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के लिए 2 से 3 घंटे लगते हैं, जबकि 60 मिनट में वहां पहुंचा जा सकेगा।

अधिकारियों को दिए प्राथमिकता से काम करने के निर्देश

समीक्षा के उपरांत मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह क्षेत्र के विकास के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके निर्माण से क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं विकसित हो सकेंगी। अतः प्रत्येक अधिकारी और विभाग इस परियोजना को विशेष प्राथमिकता प्रदान करें तथा जो भी कार्य प्रस्तावित एवं लंबित हैं, उनमें विशेष रुचि लेकर न्यूनतम समय में तत्परतापूर्वक पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा कि परियोजना से संबंधित कोई पत्रावली किसी विभाग में 3 दिन से अधिक लंबित ना रहे।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी की पहल पर सुलझा मुआवजा विवाद, सैकड़ों किसानों को 71 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से होगा भुगतान