28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Communal ruckus in Meerut : PFI को लेकर देर रात मेरठ में सांप्रदायिक बवाल, दो घायल पुलिस बल तैनात

Communal ruckus in Meerut एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की कवायद में जुटा है। वहीं दूसरी ओर थाना इंचौली के गांव नगला शेखू में देर रात पीएफआई पर टिप्पणी करने को लेकर दो संप्रदायों में बवाल हो गया। दोनों से हुई चाकूबाजी में चाचा—भतीजे को चाकू लगे और वो घायल हो गए। गांव में तनाव बना हुआ है और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 05, 2022

Communal ruckus in Meerut : PFI को लेकर देर रात मेरठ में सांप्रदायिक बवाल, दो घायल पुलिस बल तैनात

Communal ruckus in Meerut : PFI को लेकर देर रात मेरठ में सांप्रदायिक बवाल, दो घायल पुलिस बल तैनात

Communal ruckus in Meerut पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर टिप्पणी को लेकर मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के गांव नगला शेखू में सांप्रदायिक बवाल हो गया। देर रात गांव में दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई। रात तीन बजे तक अधिकारी गांव में डटे रहे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करते रहे। अधिकारियों ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। गांव नगला शेखू निवासी हैविंग खान और उसके परिवार के लोगों पर अनुसूचित जाति के लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप है। चाकू से वार कर चाचा-भतीजे को घायल कर दिया। जिसके चलते गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हैविंग खान और उसके परिवार के लोगों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।


नगला शेखू के ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी हैविंग खान पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। हैविंग खान का दुबई आना जाना लगा रहता है। मंगलवार देर रात अनुसूचित जाति के कुलदीप ने पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने को लेकर टिप्पणी की थी। इसको लेकर हैविंग खान और उसके परिवार के लोगों ने कुलदीप और उसके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले की जानकारी लगने पर कुलदीप का भतीजा पवन और गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : Bulandshahr Double Murder : दिल्ली पुलिस के सिपाही ने युवकों का अपहरण कर की हत्या, सिर काट गंगा में बहाए

आरोप है कि हैविंग खान और उसके परिवार ने चाचा-भतीजे पर चाकू से वार कर दिया। चाचा-भतीजे के घायल होने के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग आमने—सामने आ गए। मारपीट और पथराव होने पर थाना इंचौली पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीएफआई के सदस्यों द्वारा हमला की जानकारी लगते इंस्पेक्टर देहली गेट ऋषि पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल में पहुंचे। घायल चाचा-भतीजे के बयान दर्ज किए और एसपी सिटी को रिपोर्ट सौंप दी। नंगला सेफू गांव में पीएफआई के सदस्य द्वारा हमले की जानकारी लगते विहिप कार्यकर्ताओं अस्पताल पहुंचे। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।