
Rahul Gandhi
मेरठ। देशभर में अगामी 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं इस बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है। सभी पार्टी नेता व कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस पार्टी भी उत्तर प्रदेश में अपने जनाधार के जुगाड़ में जुटी हुई है। इस बीच खबरे हैं कि पार्टी 'सुस्त' (लापरवाह) नेताओं पर को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सभी जिला स्तर नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि जो नेता सुस्त दिखे उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाए। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि पार्टी में अपने निचले स्तर के संगठन जिला और ब्लॉक अध्यक्ष पर भी भरोसा जताने और उनको निर्णय लेने की ताकत देने की पहल की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिलाध्यक्षों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश मिला है। जिसमें कहा गया है कि वह पार्टी के सभी वर्करों के काम को सलाम करें और पार्टी में जुझारू व काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जोड़ें। इसके साथ ही मठाधीश और लापरवाह नेताओं व कार्यकर्ताओं को किनारे करें। हर जिले में वर्करों की फौज खड़ी करें और गांव-गांव तक नौजवानों के हाथ में कांग्रेस का झंडा ही दिखाई देना चाहिए।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले राहुल गांधी ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश के जिलाध्यक्षों से मुखातिब हुए थे। हालांकि राहुल गांधी ने सिर्फ पांच से ही सीधी बात की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल की बात सुनने वालों में शामिल एक नेता का कहना है कि अब निर्णय निचले स्तर से रायशुमारी से लिए जाएंगे, किसी पर थोपे नहीं जाएंगे। वहीं यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि दशहरे के बाद पार्टी नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट का ऐलान कर सकती है।
Published on:
14 Oct 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
