scriptCorona suspected patient died admitted on fever and cough complaint | Meerut: आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध की मौत के बाद रिपोर्ट आयी पाॅजिटिव, अब तक जनपद में कोरोना से तीन की मृत्यु | Patrika News

Meerut: आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध की मौत के बाद रिपोर्ट आयी पाॅजिटिव, अब तक जनपद में कोरोना से तीन की मृत्यु

locationमेरठPublished: Apr 18, 2020 06:42:28 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

  • मेरठ के मेडिकल कालेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती था मरीज
  • एक दिन पहले ही कराया गया था भर्ती, शव परिजनों को सौंपा
  • पिछले दस दिन से बुखार व खांसी की शिकायत किया था भर्ती

 

meerut
मेरठ। मेडिकल कालेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध की शनिवार को सुबह मौत हो गई। मरीज को शुक्रवार को ही दिन में भर्ती कराया गया था। उसको बुखार था और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। इसकी रिपोर्ट शनिवार की शाम आयी तो हड़कंप मच गया। दरअसल, मृतक की रिपोर्ट कोराेना पाॅजिटिव आयी है। इस तरह मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को जिस बुजुर्ग की मौत हुयी, वह तक्षशिला कालोनी के पास राजनगर के रहने वाले थे। पिछले 10 दिन से उन्हें बुखार और खांसी के अलावा सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.