Meerut: आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध की मौत के बाद रिपोर्ट आयी पाॅजिटिव, अब तक जनपद में कोरोना से तीन की मृत्यु
मेरठPublished: Apr 18, 2020 06:42:28 pm
Highlights
- मेरठ के मेडिकल कालेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती था मरीज
- एक दिन पहले ही कराया गया था भर्ती, शव परिजनों को सौंपा
- पिछले दस दिन से बुखार व खांसी की शिकायत किया था भर्ती
मेरठ। मेडिकल कालेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध की शनिवार को सुबह मौत हो गई। मरीज को शुक्रवार को ही दिन में भर्ती कराया गया था। उसको बुखार था और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। इसकी रिपोर्ट शनिवार की शाम आयी तो हड़कंप मच गया। दरअसल, मृतक की रिपोर्ट कोराेना पाॅजिटिव आयी है। इस तरह मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को जिस बुजुर्ग की मौत हुयी, वह तक्षशिला कालोनी के पास राजनगर के रहने वाले थे। पिछले 10 दिन से उन्हें बुखार और खांसी के अलावा सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।