11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Covid-19 Test के ल‍िए नहीं होना पड़ेगा परेशान, एक फोन पर आपके घर पहुंचेगी मोबाइल टेस्टिंग वैन

लखनऊ में 22 वैन कोरोना टेस्ट करने के लिए लगाई गई हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

May 22, 2021

22_05_2021-mobile_van_corona_test_service_21664800.jpg

लखनऊ। कोरोना वायरस (coronavirus) की दूसरी लहर ने पूरे देश मे हाहाकार मचा रखा है। हर कोई इस संक्रमण से डरा हुआ है। हालांकि सरकार ने वैक्सीन और टेस्टिंग (covid test) को बढ़ा दिया है। वहीं अब आप घर बैठे भी कोरोना की जांच कर सकते हैं। दरअसल, अब कोरोना टेस्ट (corona test) कराने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अब मोबाइल टेस्टिंग वैन सेवा शुरू कर दी गई है। इसके लिए लखनऊ में 22 वैन कोरोना टेस्ट करने के लिए लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: सपा के समय बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को शुरू कर दे सरकार, तो बच सकता है हज़ारों का जीवन : अखिलेश यादव

डीएम अभिषेक प्रकाश ने झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया। हालांकि राजधानी में कोरोना संक्रमण काफी हद तक काबू में नजर आता दिख रहा है लेकिन अभी भी पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है। इस संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि समय पर इसकी जांच कर के पता लगाया जाएगा तो इस संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। जिसके चलते इस वैन सेवा को शुरू किया गय़ा है, ताकि जो लोग अपनी जांच के लिए लैब या अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं वो घर पर ही रहकर अपनी जांच करवा कर इस सेवा का लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में अपनों ने बनाई दूरी तो मदद को आगे आए विनोद, अब तक 130 लोगों का किया अंतिम संस्कार

डीएम ने इस वैन सेवा के चलते 15 सरकारी और सात निजी लैब की टेस्टिंग वैन को रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया है कि अब जिले में पॉजिचीव केसेस की दर 30 से घटकर 1.5 ही रह गई है और आगे भी इस दर को और कम करने साथ ही संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन की सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा 246 आरआरटी, जिसमें चेतक भी शामिल हैं। उनको भी इस सेवा में लगाया गया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को टेस्टिंग कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नंबर 0522-4523000 पर कॉल करके आप घर बैठे ही अपना टेस्ट का सकते हैं। मोबाइल टेस्टिंग वैन गली मोहल्लों में जा कर लोगों की टेस्टिंग करेगी। इसके अलावा अगर कैंप लगाने की जरूरत पड़ी तो यह टीम वह भी लगाएगी और लोगों की टेस्टिंग करेगी।