8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर की लड़कियां ठंड में वोदका और ब्रीजर का लेती हैं मजा, गर्मियों में बीयर का शौक

ठंड में वोदका और ब्रीजर का मजा युवतियां ले रही हैं। युवतियों में बियर और ब्रीजर पीने का क्रेज तेजी से बढ़ा है। ये हम नहीं बल्कि खुद शराब के ठेके वालों का कहना है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 03, 2023

इस शहर की लड़कियां ठंड में वोदका और ब्रीजर का लेती हैं मजा, गर्मियों में बीयर का शौक

मॉडल शॉप में दिन में खरीदारी करती युवती

युवतियों में होली के बाद बियर और दीपावली के बाद ब्रीजर, वोदका लाइकोडीन के साथ सिमरन आफ या जिन काकटेल का चलन तेजी से बढ रहा है। कालेज गोइंग स्टूडेंट या फिर किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली युवतियों और महिलाओं में ड्रिंक कल्चर बढा है।

शहर में कई दुकानें हैं, जहां युवतियां, महिलाएं बियर या फिर जिन को खरीदने में कोई झिझक महसूस नहीं करती हैं। पॉश इलाकों और बाहरी क्षेत्रों में खुली शराब की दुकानों में युवतियां बिना झिझक खरीदती करती रहे।

यह भी पढ़ें : नए साल पर मनाया जमकर जश्न, 1 या 2 लाख नहीं 12 करोड़ की शराब गटक गए इस जिले के लोग

मध्यम वर्गीय और महिला सोसाइटी का फैशन
शराब की दुकान में करीब 10 साल से सेल्समैन अजय का कहना है कि युवतियों के बीच अब अब यह फैशन बन गया है। खासकर मध्यम वर्गीय और हाई क्लास सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं में ड्रिंक का चलन तेजी से बढ़ा है।

यह भी पढ़ें : 500 मोबाइल 1000 सिम, 5 राज्यों में 50 हजार लोगों से ठगी, जानिए किस तरह एक किसान का बेटा बना महाठग

शराब की दुकान संचालक का कहना है कि आमतौर पर पहले युवतियां शराब की दुकानों से दूरी बनाती थी। मगर, अब ऐसा नहीं है। उनकी दुकान में आने वाले 15 खरीदारों में पांच युवतियां होती है। इनमे सबसे अधिक ऑफिस में काम करने वाली महिलाएं या कॉलेज की छात्राएं होती हैं। अब तक महिलाएं खुद यहां आकर शराब खरीदने में संकोच नहीं करती है।

वोदका, बियर और ब्रीजर की शौकीन
मेरठ में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं शराब की शौकीन हैं। अधिकांश युवतियां वोदका, बीयर या ब्रीजर पसंद करती है। वोदका की डिमांड महिलाओं में अधिक रहती है। इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। सर्दियों में महिलाएं वोदका अधिक पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें : ऐसा बांग्लादेशी घुसपैठिया जो कानपुर की लड़की से शादी कर खड़ा किया करोड़ों का एंपायर, पुलिस के लिए बना सिरदर्द

दोपहर को खरीदारी
सेल्समैन अजय का कहना है कि युवतियां आमतौर पर दोपहर में खरीदारी करने आती हैं। उसने बताया कि कुछ युवतियों ने उसका नंबर लिया हुआ है। जो पहले फोन कर देती हैं और उसको दुकान से बाहर बुलाकर बोतल खरीद लेती हैं। इसके बदले में उसको 20 से 50 रुपए अलग से मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें : जिम संचालक इंतजार ने सोनू बन महिला से किया दुष्कर्म, खुला भेद तो धर्मांतरण का बनाया दबाव

शौक के पीछे सामाजिक और मनौवैज्ञानिक पहलू
महिलाओं में इस लत और शौक के पीछे सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू भी हैं। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि दरअसल, वो हर पल को इंजॉय करना चाहतीं हैं। यही वजह की पार्टियां और दोस्तों के बीच युवतियों और कॉलेज की लड़कियों में ड्रिंक का चलन बढ़ रहा है।