24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर भुवनेश्वर बनेंगे पिता, घर में जल्द आएगा नया मेहमान

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ( Cricketer Bhuvneshwar Kumar ) के घर में जल्द आएगा नया मेहमान, परिवार को उम्मीद पिता नए रूप में आएंगे लाैटकर, गरुवार को हुआ था क्रिकेटर के पिता का निधन

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

May 21, 2021

,

India vs England: उत्‍तर प्रदेश के दो छोरों ने विराट कोहली को मुश्किल में डाला,India vs England: उत्‍तर प्रदेश के दो छोरों ने विराट कोहली को मुश्किल में डाला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरणपाल के निधन ( Bhuvneshwar Kumar father death ) के बाद जहां परिजनों में मातम छाया हुआ है वहीं अब भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar ) और उनके परिजनों को उम्मीद है कि उनके पिता नए रुप में जन्म लेने वाले हैं। दरअसल भुवनेश्वर की पत्नी गर्भवती हैं। भुवनेश्वर कुमार जल्द ही पिता बनने वाले हैं। बताया गया है कि एक तरफ परिवार ( bhuvneshwar kumar family ) घर में किलकारी गूंजने को लेकर उत्साहित था वहीं दूसरी और पिता की मौत के बाद घर में मातम छा गया लेकिन उम्मीद है कि पिता जल्द ही उन सब के बीच एक नए रुप में वापस लौटेंगे।

यह भी पढ़ें: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

भुवनेश्वर ( Cricketer Bhuvneshwar Kumar ) के 63 वर्षीय पिता कई माह से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। दिल्ली के एम्स व नोएडा समेत कई अस्पतालों में इलाज के बाद वह इन दिनों मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि यहां भी चिकित्सकों ने उन्हें जवाब दे दिया। इसके बाद से भुवनेश्वर कुमार व उनका परिवार घर पर ही उनकी सेवा कर रहा था। बताया गया कि उन्होंने अपने गंगानगर सी-पॉकेट आवास पर अंतिम सांस ली थी। खास बात यह है कि एक तरफ परिवार जहां घर में जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था वहीं पिता की मौत के बाद भुवनेश्वर के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कु़मार के पिता किरणपाल का गुरुवार शाम उनके पैत्रक गांव लुहारली में अंतिम क्रियाकर्म किया गया भुवनेश्वर ने मुखाग्नि दी। क्रिकेटर भुवनेश्वर के पिता लीवर कैंसर से कई माह से पीड़ित थे। मेरठ के गंगानगर स्थित आवास से उनका शव पैत्रक गांव ले जाया गया था। जहां परिजनों के साथ भुवनेश्वर ने गांव स्थित श्मशानघाट में अंतिम क्रियाक्रम किया। किरनपाल सिंह के निधन पर गांव में शोक का माहौल है। देर शाम तक गांव में सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। 63 वर्षीय किरनपाल सिंह लुहारली गांव के रहने वाले हैं। यूपी पुलिस से सेवानिवृत हुए किरनपाल सिंह का परिवार अभी भी गांव में रहता है। पिछले कई माह से वह लीवर कैंसर से पीड़ित थे। तीन दिन पूर्व ही उन्हें कैंसर अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाया गया था। किरनपाल सिंह के बेटे भुवनेश्वर अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर है। गुरुवार को भुवनेश्वर के पिता किरणपाल का निधन हुआ। शाम करीब पांच बजे भुवनेश्वर, मां इंद्रेश, बहन रेखा और पत्नी नुपूर के साथ पिता का शव एंबुलेंस से लेकर लुहारली गांव पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: मऊ में फर्जीवाड़ा, पिछले साल के कम्युनिटी किचन की फोटो डाल कर लूटी वाहवाही
यह भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बिजली-स्कूल फीस महंगाई सहित उठाये ये प्रमुख मुद्दे