
मेरठ। बाइक के कागज नहीं दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। दारोगा ने बाइक का एक लाख रुपये का चालान काटकर युवक के हाथ में थमा दिया। जिसे देख उसके होश उड़ गए। युवक चालान लेकर थाने पहुंचा, उसने एसओ को इस बारे में जानकारी दी। थानेदार ने हाथ में लेकर चालान देखा तो उनका भी सिर चकरा गया। एसओ ने अपनी गलती मानते हुए चालान रसीद में कुछ बदलाव किया। तब जाकर युवक की जान में जान आई। मामला थाना गंगानगर क्षेत्र का है। जहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान एक बाइक सवार युवक का चेकिंग कर रहे दारोगा ने एक लाख का चालान काट दिया। एक लाख का चालान देख युवक के होश उड़ गए। दरअसल, थाने में तैनात एक दारोगा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार युवक रजिस्ट्रेशन कापी और जरूरी कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद उसका एक लाख रुपये का चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी ऋषिपाल मलिक ने बताया कि दरोगा द्वारा गलती से चालान हो गया। वह दस हजार रुपये का चालान कर रहे थे। गलती से एक शून्य ज्यादा लग गया। वाहन स्वामी कोर्ट में जाकर इसे ठीक करा सकता है।
कोरोना संक्रमण काल में बेवजह सड़क पर घूमने वालों के चालान काटकर यातायात पुलिस लखपति बन गई। मेरठ में दो महीने में ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के जमकर चालान काटे गए और करीब 52 लाख रुपये की वसूली की गई। कोरोना से बचने की चेतावनी देने के साथ ही चालान काटने में भी टीमें आगे रहीं। सिविल के साथ मिलकर यातायात पुलिस की टीमों ने कहीं पर ई-चालान किया तो कहीं मौके पर ही कार्रवाई की।
Published on:
29 Jul 2021 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
