26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनर किलिंग! प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव तालाब में फेंका, प्रेमिका समेत पांच गिरफ्तार

Highlights - मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की घटना - युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव तालाब में फेंका - परिजनों की तहरीर पर प्रेमिका समेत पांच गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Mar 28, 2021

meerut.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. जिले के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इसी दौरान उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया गया। परिजनों ने इस मामले में प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- दरोगा प्रशांत कुमार के हत्यारोपी विश्वनाथ से पुलिस की मुठभेड़, दो गोली लगी

दरअसल, मामला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां तालाब में 18 वर्षीय अभिषेक नाम के छात्र का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अभिषेक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पीड़ित पिता ने बताया कि इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती का पिता और चाचा कई बार अभिषेक को जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे। शुक्रवार देर रात अभिषेक प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। इस दौरान अभिषेक के भाई आशीष ने उसे काफी समझाया भी था, लेकिन इसके बावजूद वह प्रेमिका से मिलने गया।

जब वह देर रात तक भी नहीं लौटा तो परिजनों उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह अभिषेक का शव तालाब में बरामद हुआ। गांव के ही रहनेे वाले पारिक और वचन सिंह ने बताया कि रात के समय उन्होंने देखा था कि युवती के परिजन अभिषेक को बुग्गी में बिठाकर तालाब की तरफ ले जा रहे थे। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- 19 वर्षीय युवती घर में अकेली थी, चुपके से घर में घुसे युवक ने उसे दबोच लिया...