7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह की कड़े पहरे में होगी रैली, एक लाख कार्यकर्ताओं के लिए की जा रही तैयारी

Highlights मेरठ के शताब्दी नगर में होगी भाजपा की जनजागरण अभियान क्षेत्रीय रैली रैली में 14 लोक सभा और 71 विधान सभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता होंगे शामिल रैली की सफलता के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, तैयारियां हुई तेज  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) मेरठ (Meerut) के शताब्दीनगर में 22 जनवरी को जनजागरण अभियान क्षेत्रीय रैली (Rally) करने जा रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रैली में 14 लोक सभा और 71 विधान सभा के करीब एक लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। इस रैली को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट (Alert) हो गया है। पुलिस अफसरों (Police Officers) ने रैली स्थल का दौरा करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही दूसरे जिलों से भी पुलिस मांगी गई है।

यह भी पढ़ेंः Alert: आतंकी इनपुट मिलने के बाद गणतंत्र दिवस पर वेस्ट यूपी में रहेगा अलर्ट, धार्मिक स्थलों की कड़ी सुरक्षा

नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा की जनजागरण रैली 22 जनवरी को शताब्दी नगर स्थित माधवकुंज में होनी है। इसमें केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, वेस्ट यूपी के प्रदेश सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। रैली स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी और एसपी सिटी डा. एएन सिंह रैली में सुरक्षा की जिम्मेदारी देखेंगे। दोनों अफसरों ने रैली स्थल का निरीक्षण किया और भाजपा नेताओं से भी बातचीत की।

यह भी पढ़ेंः Tasty Tasty: सिर्फ 7 मिनट में घर पर बनाएं गुणकारी फ्राई इडली

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि सुरक्षा में चार एडिशनल एसपी, 13 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 62 एसआई, 600 सिपाही और तीन कंपनी पीएसी की तैनाती रहेगी। 70 महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में चार ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत 65 पुलिसकर्मियों की दिल्ली रोड, परतापुर हाइवे, शताब्दी नगर और रैली स्थल पर ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ेंः UP Board Exam 2020: English के लिए रोजाना दें एक घंटा, Grammar की करें प्रैक्टिस Video

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली के लिए पार्टी नेताओं ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को रैली का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके अलावा जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारी भी रैली स्थल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। क्षेत्रीय इकाई की ओर से मोहित बेनीवाल और डीके शर्मा स्थानीय कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।