
मेरठ. Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों को जल्द ही टोल टैक्स (Toll Tax) अदा करना होगा। इस पर एनएचएआई (NHAI) गहनता से विचार कर रही है। एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से मेरठ तक वाहन दौड़ाने पर 120 से 125 रुपये तक का टोल टैक्स तय हो सकता है। बताया जा रहा है कि एनएचएआई ने प्रस्तावित दरों की सूची अंतिम रूप से मंजूरी के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेज दी है। एक्सप्रेस-वे पर जितनी दूर वाहन चलेगा उतना ही टोल देय होगा। इसके अलावा अगले एक-दो दिन में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों की टीम आने वाली है।
बता दें कि अधिकारियों के साथ ही तकनीकी टीम भी दिल्ली से लेकर मेरठ तक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के निरीक्षण की संभावित तिथि 12 जुलाई को ध्यान में रखकर एनएचएआई के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने उच्च स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण की पुष्टि की है, लेकिन तिथि को लेकर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की है।
उधर, डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण को आने वाली टीम को प्रशासन स्तर से पूरा सहयोग किया जाएगा। प्रोटोकॉल के तहत पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की टीम साइट पर तैनात की जाएगी। ज्ञात हो कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को चालू हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं। एनएचएआई द्वारा टोल दरों के निर्धारण की तैयारी की जा रही है। चिपियाना आरओबी का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। एएनपीआर टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया है। अब उच्च स्तरीय निरीक्षण होने जा रहा है।
नितिन गडकरी बोले- जल्द होगा उद्घाटन
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने कहा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द किया जाएगा। उन्होंने वेबिनार के जरिये देश में सड़क निर्माण के 16वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी बात की। उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेसवे देश का पहला 14 लेन वाला एक्सप्रेसवे है। इसके बनने से यात्रा की दूरी कम हुई है। उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खूबियां बताते हुए कहा कि हम एक्सप्रेसवे निर्माण के साथ कई नई तकनीक का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जीपीएस आधारित शुल्क प्लाजा बनाए जा रहे हैं, ताकि वाहन बिना रुके टोल प्लाजा से निकल सकें। जल्द ही इसकी शुरुआत होने जा रही है।
Published on:
10 Jul 2021 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
