
मेरठ. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद घाटे में आए रोडवेज को अब त्यौहार के मौके पर उबरने का अवसर मिला है। इस अवसर को भुनाने के लिए रोडवेज ने विशेष तैयारी की है। दिवाली पर लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रबंधन तैयारी शुरू कर दी है। बसों की मरम्मत कराना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 11 नवंबर से दिवाली स्पेशल बसों का संचालन किया जाना प्रस्तावित है।
नवरात्र व दुर्गा पूजा के बाद बसों में भीड़ चलना कम हो गई है। भीड़ कम होते ही रोडवेज प्रबंधन बसों की मरम्मत कराना शुरू कर दिया है, ताकि दीपावली पर बिना किसी रूकावट के बसों को चलाया जा सके। कुछ बसों के इंजन में खराबी है तो किसी की बाडी ठीक नहीं है। ऐसी बसों को ठीक होने के लिए मेरठ भैसाली बस अड्डा स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला भेज दिया गया है। इंजन के कल पुर्जे की मांग मुख्यालय से की गई है। इसके साथ ही करीब 70 बसों की भी मरम्मत कराई जा रही है।
क्षेत्रीय रोडवेज प्रबंधक का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल से इस साल यात्रियों की संख्या कम होगी। पहले चरण में 150 बसें दीपावली स्पेशल के लिए चलाई जाएंगी। भीड़ बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक मेरठ रोडवेज केके शर्मा ने बताया कि नवरात्र खत्म होने के बाद बसों में यात्रियों की संख्या कम हुई है। दीपावली में बाधा रहित बस चलाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। अभी तक मुख्यालय से दीपावली स्पेशल बसें कब से चलाई जाएंगी, इसकी तारीख तय नहीं है। माना जा रहा है कि 11 नवंबर से स्पेशल बसों चलाया जाएगा। दीपावली के लिए कुल दो सौ बसें चलाने की योजना है। भीड़ बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ायी जाएगी।
Published on:
06 Nov 2020 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
