30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर रोडवेज का तोहफा: 11 नवंबर से सड़कों पर उतरेंगी स्पेशल बसें

Highlights - रोडवेज ने शुरू की तैयारी, वर्कशॉप में तैयार हो रही बसें- पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम है यात्री रहने की उम्मीद- पहले चरण में चलाई जाएंगी 150 दीपावली स्पेशल बसें

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 06, 2020

meerut2.jpg

मेरठ. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद घाटे में आए रोडवेज को अब त्यौहार के मौके पर उबरने का अवसर मिला है। इस अवसर को भुनाने के लिए रोडवेज ने विशेष तैयारी की है। दिवाली पर लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रबंधन तैयारी शुरू कर दी है। बसों की मरम्मत कराना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 11 नवंबर से दिवाली स्पेशल बसों का संचालन किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें- 10 लाख तक का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देने में बैंक करे आनाकानी तो यहां करें शिकायत

नवरात्र व दुर्गा पूजा के बाद बसों में भीड़ चलना कम हो गई है। भीड़ कम होते ही रोडवेज प्रबंधन बसों की मरम्मत कराना शुरू कर दिया है, ताकि दीपावली पर बिना किसी रूकावट के बसों को चलाया जा सके। कुछ बसों के इंजन में खराबी है तो किसी की बाडी ठीक नहीं है। ऐसी बसों को ठीक होने के लिए मेरठ भैसाली बस अड्डा स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला भेज दिया गया है। इंजन के कल पुर्जे की मांग मुख्यालय से की गई है। इसके साथ ही करीब 70 बसों की भी मरम्मत कराई जा रही है।

क्षेत्रीय रोडवेज प्रबंधक का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल से इस साल यात्रियों की संख्या कम होगी। पहले चरण में 150 बसें दीपावली स्पेशल के लिए चलाई जाएंगी। भीड़ बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक मेरठ रोडवेज केके शर्मा ने बताया कि नवरात्र खत्म होने के बाद बसों में यात्रियों की संख्या कम हुई है। दीपावली में बाधा रहित बस चलाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। अभी तक मुख्यालय से दीपावली स्पेशल बसें कब से चलाई जाएंगी, इसकी तारीख तय नहीं है। माना जा रहा है कि 11 नवंबर से स्पेशल बसों चलाया जाएगा। दीपावली के लिए कुल दो सौ बसें चलाने की योजना है। भीड़ बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ायी जाएगी।

यह भी पढ़ें- लगातार बढ़े हवाई यात्री, अनलॉक में 1.41 लाख लोगों ने किया सफर