
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. ढाई लाख के इनामी और गैगस्टर बदन सिंह बद्दो की 1 करोड़ 25 लाख रुपए कीमत की संपति को बुधवार को जब्त कर लिया गया। जिलाधिकारी के बालाजी के आदेश पर जब्त की गई संपति पर पुलिस ने बोर्ड लगा दिया।
बोर्ड पर लिखा है कि 'थाना प्रभारी टीपी नगर मेरठ द्वारा प्रस्तुत आख्यानुसार थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0 740/20 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित कुख्यात, ढाई लाख रुपए का इनामी तथा फरार अभियुक्त बदन सिहं उर्फ बददो पुत्र चरण सिंह निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड पच्चीस लाख रुपए है को जिलाधिकारी मेरठ के दिनांक 22/2/2021 के आदेशानुसार धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण किए जाने के आदेश पारित किए गए। इस आदेश के तहत उक्त सम्पत्ति का जब्तीकरण करते हुए क्षेत्राधिकारी, ब्रह्मपुरी मेरठ को उक्त सम्पत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है।'
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बदन सिंह बद्दो की बेशकीमती कोठी पर एमडीए ने जेसीबी चलवा दी थी। बदन सिंह बद्दो की ये कोठी अनाधिकृत तरीके से बिना नक्शा पास किए बनवाई गई थी।
Published on:
24 Feb 2021 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
