
मेरठ। मेरठ के हॉटस्पॉट वाले सील इलाकों में गुरुवार की सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। इन स्थानों पर पुलिस के गाडियों की सायरन की आवाजें और सड़कों पर पटकती पुलिसकर्मियों की लाठियों की आवाजें ही सुनाई दे रही हैं। आठ थाना क्षेत्रों के जिन 11 हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया है, वहां पर स्थिति बिल्कुल कफ्र्यू वाली बनी हुई है। यहां ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
गुरुवार की सुबह मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम और डीएम अनिल ढींगरा पूरे लाव-लश्कर के साथ सील किए गए स्थानों के दौरे पर निकले। इनके साथ 20 गाडिय़ों का काफिला था, जिसमें पुलिस अफसर और जवान भी शामिल थे।
ये सभी लोग पहले शास्त्रीनगर सेक्टर- 13 पहुंचे और वहां स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद जिले के सील किए गए अन्य हॉटस्पॉट का भी निरीक्षण किया। सील किए गए स्थानों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। इन सभी स्थानों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी एंट्री प्वाइंटों पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाए हुए हैं।
कमिश्नर अनिता सी मेश्राम ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल तक यह व्यवस्था जिले के हॉटस्पॉट पर लागू की गई है। यह इसलिए भी जरूरी था, क्योंकि लोग सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडल में जितने भी जिलों में हॉटस्पॉट को चिन्हित कर सील किया गया है, वहां पर अभी तक स्थिति समान्य हैं। डीएम अनिल ढीगरा ने कहा कि लोगों को पूरी तरह से घर में रहने को कहा गया है। सील किए गए इलाके में अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वे हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि जो लोग घरों में हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
कमिश्नर और डीएम का काफिला कोतवाली क्षेत्र में भी गया। इस दौरान रास्ते में जो लोग जाते दिखाई दिए उनकी भी चेकिंग की। लोगों को रोककर उनसे सड़क पर घूमने के बारे में पूछा गया। इस दौरान एडीजी प्रशांत कुमार भी साथ रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पूलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। सभी 11 हॉटस्पॉट पर सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है। सभी टीमें अपना-अपना काम कर रही हैं।
Published on:
09 Apr 2020 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
