
सटोरिए ने खोला पुलिसकर्मियों का कच्चा चिट्ठा
भ्रष्टाचार के आरोप में घिरी सीओ सदर कैंट रूपाली राय चौधरी की पेशी में तैनात सिपाहियों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। सीओ सदर कैंट रूपाली राय की पेशी में चार हेड कांस्टेबल, तीन कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल शामिल तैनात थी। इन सभी को एसएसपी ने सट्टा चलवाने के आरोप में लाइन हाजिर किया है।
ये था मामला
दो सप्ताह पहले सीओ सदर कैंट की पेशी में तैनात पुलिसकर्मियों पर पैसे लेकर सट्टा चलवाने का आरोप लगा था। मेरठ भूसा मंडी चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा और दरोगा भंवरसिंह को एसएसपी ने पहले ही लाइन हाजिर किया था।
सट्टेबाज ने खोली थी पोल
दो दिसंबर को सदर बाजार पुलिस ने सट्टे के मामले में मोहसिन को जेल भेजा था। इंस्पेक्टर सदर देव रावत द्वारा आरोपी मोहसिन से पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के मुुताबिक पूछताछ में मोहसिन ने चौकी इंचार्ज, दरोगा सहित कई पुलिस वालों पर पैसा लेकर सट्टा चलाने की डीलिंग की पोल खोली थी।
सीओ कैंट का चालक हटाया
इसके बाद एसएसपी ने सीओ कैंट का चालक हटाया था। सीओ कैंट के पेशी के पुलिस वालों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। तभी से मामले में जांच चल रही थी। एसएसपी ने सीओ कैंट की पेशी में तैनात सभी आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए।
शिकायत बढ़ने पर की कार्रवाई
चर्चा कि भ्रष्टाचार के आरोप में सीओ कैंट की पेशी पर गाज गिरी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि पेशी में लंबे समय से सभी पुलिसकर्मी जमे थे। शिकायत बढ़ने लगी थी, जिसके चलते कार्रवाई की गई है।
Updated on:
24 Dec 2022 10:59 am
Published on:
23 Dec 2022 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
