
E Shram Card : इस आयु तक के महिला—पुरुष ही बनवा सकेंगे श्रमिका कार्ड
E Shram Card ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए जा रहे हैं तो पहले यह जान ले कि आपकी आयु इसके बनवाने की पात्रता रखती है या नहीं। अगर आप ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए निर्धारित आयु को पूरा कर चुके हैं तो ई श्रमिका कार्ड बनने के बाद भी बेकार हो जाएगा।
ई-श्रमिक कार्ड ( E-Shram Card ) बनाने के लिए श्रमिकों को इस समय जागरूक करने के लिए श्रम विभाग ने अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत बकायदा लोगों के श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। श्रम विभाग के शिव कुमार शर्मा ने बताया कि बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिये ई-श्रमिक कार्ड बनाया जाना अति आवश्यक है। कोई भी श्रमिक इस कार्ड को बनवाने के लिए जिसकी आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए और वह श्रमिक असंगठित वर्कर होना चाहिए। यानि ईएसआई और ईपीएफ न लेता हो और उसकी सलाना आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिए। इसके साथ-साथ वह इनकम टैक्स न देता हो।
उन्होंने बताया कि कोई भी श्रमिक जो ई-श्रमिक कार्ड बनवाना चाहता है, वह नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर इसे बनवा सकता है। यह कार्य निशुल्क है।ई-श्रमिक कार्ड के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक का खाता होना अनिवार्य है। सीएससी के जिला प्रबंधक विवेक शर्मा ने बताया कि जिले में 465 वीएलई के माध्यम से इस कार्य को निरंतरता में किया जा रहा है और ई-श्रमिक कार्ड बनाने का कार्य निशुल्क है।
उन्होंने बताया कि ई श्रमिक कार्ड बनवाने से पहले अपनी आयु का आंकलन कर लेना चाहिए। शैक्षिक दस्तावेज में लिखी जन्मतिथि या फिर आधार में लिखी जन्मतिथि के अनुसार श्रमिक की आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए। इससे कम या अधिक आयु होने पर ई श्रमिक कार्ड मान्य नहीं होगा और न ही उसकी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
Published on:
18 Jan 2022 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
