5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Super Lockdown के बीच घरों में मनाई गई Eid, अफसर सड़कों पर, पीएसी और आरएएफ का पहरा

Highlights मेरठ में सुपर लॉकडाउन में मनाया गया ईद त्योहार ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में नहीं पढ़ी गई नमाज संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ा पहरा  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। जनपद में सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन (Super Lockdown) के बीच ईद का पर्व (Eid Festival) मनाया गया। इस दौरान लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज (Namaz) अदा की। संवेदनशील इलाकों में पुलिस (Police) और प्रशासन (Administration) का कड़ा पहरा (Tight Security) रहा। कोरोना (Corona) के चलते पुलिस प्रशासन ने ईद (Eid) पर कोई राहत नहीं दी। ईद पर सुरक्षा की दृष्टि से शहरी क्षेत्र को पांच सुपर जॉन और 15 सेक्टरों में बांटा गया। हर सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्टेट की तैनाती की गई थी। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में पीएसी (PAC) और आरएएफ (RAF) भी तैनात की गई।

यह भी पढ़ेंः Super Lockdown में Eid की नमाज पढ़ने को लेकर पथराव के बाद चले धारदार हथियार, एक दर्जन घायल

पुलिस ने रविवार की रात में ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में माइक के माध्यम से लोगों से अपील की कि कोई व्यक्ति घर से नहीं निकले। सभी घर पर रहकर ही ईद मनाएं और नमाज अदा करें। कोरोना से लडऩे के लिए आपका घर पर रहना अति आवश्यक है। शहर काजी समेत अन्य जिम्मेदार लोगों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिया है कि लोग घर पर ही ईद मनाएंगे। सभी लोगों से बात हो चुकी है। वहीं सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन के चलते बाजार नहीं खुले। केवल दवा और दूध की दुकानें खुली। सुबह ईद के मौके पर शहरकाजी ने चार लोगों के साथ शाही जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंस के साथ ईद की नमाज अदा करते हुए कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा और देश की तरक्की की दुआ की।

यह भी पढ़ेंः सिपाही ने Suicide करने से पहले बनाया Video, कहा- नौकरी वाली लड़की से कभी शादी न करे कोई

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि संपूर्ण लॉकडाउन में किसी ने दुकान खोली या फिर सामान बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। संवेदन और अतिसंवेदनशील इलाकों में रविवार रात से ही पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने शहर के इलाकों का भ्रमण किया। एडीएम सिटी आलोक तिवारी भी शहर का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतरे। उन्होंने मुस्लिम लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी। ईद पर सुरक्षा के इंतजाम और पूर्णत: लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए आईजी प्रवीण कुमार इंदिरा चौक, घंटाघर, बेगमपुल समेत शहर के कई चौराहों का निरीक्षण किया।