
मेरठ में र्इद की नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में जमकर हुआ पथराव, फिर चली गोलियां
मेरठ। ईद के मौके पर भी मेरठ में अमन-शांति नहीं दिखी। अमूमन छोटी-छोटी बात पर महानगर में गोली चलना कोई बड़ी नहीं है, लेकिन ईद के मौके पर नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। मामला थाना लिसाड़ी गेट के हुमायूं नगर का है। हुमायूं नगर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर पहले तो दो पक्ष आमने-सामने आए, इसके बाद जब बात काफी बढ़ गई तो दोनों पक्षों ने एक-दूूसरे पर पथराव करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर पहले जहां मोहल्ले में लोग एक-दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद देने में मशगूल थे, वे अपने-अपने घरों में कैद हो गये। हालांकि फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी ली।
बीच-बचाव के बाद साथियों को बुलाया
हुमायूं नगर निवासी मोहम्मद आसिफ ने पुलिस को बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान उसका अपने पड़ोसी आबिद से विवाद हो गया। उस दौरान तो नमाज पढ़ने गए लोगों ने दोनों के बीच बीच-बचाव करा दिया और मशविरा दिया कि ईद के दिन फसाद नहीं करते। आरोप है कि जब आबिद नमाज पढ़कर मस्जिद के बाहर निकला, तोे उसने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। आबिद के साथियों ने आते ही उस पर हमला बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। उस पर हमले की सूचना सुनकर उसके पक्ष के लोग भी आ गए। दोनों ओर से पत्थर चले और फायरिंग हुई।
मस्जिद में घुसकर जान बचार्इ
आसिफ ने मस्जिद में घुसकर जान बचाई। फायरिंग और पथराव की सूचना पर सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला व लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने बताया कि मारपीट का दोनों पक्षों में पुराना विवाद सामने आया है। दोनों पक्ष फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस को मौके पर गोलियों के निशान और खाली कारतूस के खोखे पड़े मिले। दोनों पक्षों में से अभी किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।
Published on:
16 Jun 2018 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
