27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Woman kidnap in Meerut : टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी इटावा के व्यापारी की पत्नी का मेरठ से अपहरण

Woman kidnap in Meerut इटावा के व्यापारी की पत्नी का मेरठ में देर रात अपहरण हो गया। इससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। व्यापारी अपनी पत्नी के साथ तीर्थ यात्रा पर निकला था। टूरिस्ट बस दिल्ली—हरिद्वार हाइवे पर मेरठ के परतापुर बाईपास पर एक ढ़ाबे पर रूकी। इस दौरान व्यापारी की पत्नी लघुशंका के लिए उतरी तभी उसका अपहरण का लिया गया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 07, 2022

Woman kidnap in Meerut : टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी इटावा के व्यापारी की पत्नी का मेरठ से अपहरण

Woman kidnap in Meerut : टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी इटावा के व्यापारी की पत्नी का मेरठ से अपहरण

Woman kidnap in Meerut दिल्ली मेरठ-देहरादून हाईवे-58 पर परतापुर बाईपास के पास सोमवार की देर रात एक टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी इटावा के व्यापारी की पत्नी का अपहरण कर लिया गया। अपहरण की खबर से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। देर रात आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारी की पत्नी की तलाश में रात में ही कई टीमों को लगा दिया। रात से पुलिस और टूरिस्ट बस में सवार सहयात्री आसपास महिला की तलाश कर रहे हैं। लेकिन व्यापारी की पत्नी का कुछ पता नहीं चला। इटावा के बटना निवासी प्रदीप गुप्ता केबल कारोबारी हैं। प्रदीप अपनी पत्नी पूनम और बेटी के साथ गत 26 मई को घर से तीर्थ यात्रा पर निकले थे। व्यापारी प्रदीप के साथ ही टूरिस्ट बस में 35 और यात्री सवार हैं।


परिवार टूरिस्ट बस के साथ खाटू श्यामजी के दर्शन करने के बाद वैष्णो देवी और हरिद्वार होते हुए सोमवार देर रात मथुरा लौट रहा था। हाईवे पर परतापुर बाईपास के पास देर रात टूरिस्ट बस रुकी थी। इसी बीच व्यापारी प्रदीप की पत्नी पूनम बस से उतरकर लघुशंका के लिए चली गई। जब उनकी पत्नी पूनम 10 मिनट तक वापस नहीं आई तो सहयात्रियों ने उसकी तलाश की। प्रदीप ने यूपी 112 को पत्नी के लापता होने की सूचना दी। पीआरवी और पुलिस की टीम देर रात 1:30 बजे मौके पर पहुंची और आसपास करीब 500 मीटर तक महिला की तलाश की, पर उसका पता नहीं चला। प्रदीप का कहना है कि यह क्षेत्र उनके लिए अंजान है। उनका कोई जानकार भी नहीं है। ऐसे में उनकी पत्नी कहां चली गई।

यह भी पढ़े : वीआईपी इलाके में नाले की सफाई के दौरान दिखी ऐसी चीज तो उड़े होश, गर्मी में जाम हुई सड़क

ऐसे में लग रहा है कि कोई कार सवार महिला को अपहरण कर अपने ले गया। पीड़ित ने खुद को प्रदेश सरकार के एक मंत्री का रिश्तेदार बताया। इंस्पेक्टर परतापुर शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि महिला की तलाश की जा रही है। उसके पति से पूछताछ कर अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि परतापुर बाईपास के पास टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी महिला लापता हो गई है। पुलिस और लोगों के साथ मिलकर आसपास कांबिंग की जा रही है। महिला अचानक कैसे गायब हुई इसकी जांच की जा रही है।