19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: बाजार में बिक रहा नकली पनीर, ऐसे करें पहचान

हाइवे किनारे अधिकांश ढाबों पर बिकने वाला मिलावटी पनीर आइटम सेहत के लिए हानिकारक है। ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि दूध पाउडर, मैदा और यूरिया से बने पनीर की जांच रिपाेर्ट में यह खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 05, 2021

कोरोना काल में भा गया पनीर, रोजना चार क्विंटल से ज्यादा खपत

कोरोना काल में भा गया पनीर, रोजना चार क्विंटल से ज्यादा खपत

मेरठ . पनीर खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल बाजार में मिलावटी पनीर ( Fake cheese ) बिक रहा है जाे आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकार साबित हाे सकता है। हाइवे स्थित अधिकांश ढाबों और रेंस्टोरेंट में पनीर की बनी रेसिपी के नाम पर यात्रियों और लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इन ढाबों और होटलों में पनीर से बनी रेसिपी को यात्री बड़े चाव से खाते हैं।

घरों में लगी हैं नकली पनीर बनाने की मशीनें ( Fake cheese being sold in the market )
हाइवे स्थित ढाबों पर मिलावटी और नकली पनीर बेचने वाले कारीगरों का पूरा गिरोह सक्रिय है। इन कारीगरों के घरों में पनीर बनाने की मशीने लगी हैं। मशीन में एक बार में 50 किलो तक नकली पनीर बनकर तैयार हो जाता है। इस मशीन में सबसे पहले पानी डाला जाता है, जो लगातार गर्म होता रहता है। फिर उसमें दूध पाउडर डाला जाता है। इसके बाद यूरिया, डिटर्जेट, व्हाइट ग्रीस, मैदा व गोंद का मिश्रण किया जाता है। थोड़ी देर में मिश्रण फट जाता है। इसके बाद पानी निकालकर नकली पनीर को ढाबों में भेजा जाता है।

ऐसे करें नकली और असली पनीर की पहचान

असली पनीर जहां अधिक देर तक रखने में खराब हो जाता है और महंगा आता है वहीं नकली पनीर दो दिन तक रखा जा सकता है। इसको खरीदने में लागत भी कम आती है और ये कई दिन तक ताजा बना रहता है। जिससे इस नकली पनीर से बनाए गए व्यंजन या रेसिपी भी ताजा ही दिखती हैं। इसी नकली पनीर को यात्री बड़े चाव से खाते हैं। मेरठ मेडिकल कॉलेज स्थित लैंब में इस तरह के कई सेंपल जांच के लिए आ चुके हैं जो मानव शरीर के लिए बेहद हानिकारक थे।

यह भी पढ़ें: सावधान: बाजार में अदरक के नाम पर बिक रही तहड़, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे गायब हो रहे थे गली के कुत्ते, फिर पता चला चौकीदार काे पसंद है कुत्तों का मांस


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग