scriptएनसीआर में बेचे जा रहे थे नामी कंपनी के नकली पीवीसी पाइप | Fake PVC pipes of reputed company were being sold in NCR | Patrika News
मेरठ

एनसीआर में बेचे जा रहे थे नामी कंपनी के नकली पीवीसी पाइप

एनसीआर और आस-पास के क्षेत्र में हो रही थी सप्लाईकंपनी ने गुपचुप तरीके से पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारीदिल्ली से की जा रही थी नकली पीवीसी पाइप की सप्लाई

मेरठJul 22, 2021 / 07:12 pm

shivmani tyagi

ncr.jpg

नकली पाइप

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) बाजार में ब्रांडेड पीवीसी पाइप ( Fake PVC pipes ) के नाम पर नकली पाइप की भरमार है। एनसीआर में एक नामी कंपनी के नाम से नकली पाइप बनाकर सप्लाई की जा रही थी। मेरठ, गाजियाबाद, मोदीनगर, दिल्ली में इन नकली पाइपों की सप्लाई पर कंपनी के मालिक और दिल्ली पुलिस ने बाजार में छापेमारी की कमान संभाली और लाखों का माल इन जगहों से जब्त कराया। कंपनी ने दिल्ली के दो खुदरा व्यापारियों के खिलाफ मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। ये खुदरा व्यापारी कंपनी के नाम पर नकली माल एनसीआर में बेच रहे थे। छापेमारी में नकली पाइप के 229 टुकड़े जब्त किए गए हैं।

विदेश स्थित मुख्यालय को लगी पहले जानकारी
हैरानी की बात है कि मेरठ और एनसीआर में कंपनी के नाम से नकली पीवीसी पाइप सप्लाई हो रहे थे और इसकी जानकारी सबसे पहले कंपनी के विदेश स्थित मुख्यालय को हुई। कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में है।
नकली पीवीसी पाइप भवन निर्माण में हानिकारक
निर्माण में नकली पीवीसी पाइप एक बार लग गया तो पूरे भवन की आयु को घुन की तरह खा जाता है। नकली पीवीसी पाइप के रिसने या लीक होने से भवन की नींव तक असर पड़ता है। इसका पता भी कई वर्षों के बाद चलता है जब तक भवन जर्जर हो
पहले भी पकड़ा जा चुका है नकली खेल का सामान
मेरठ में इससे पहले भी कई बार नामी कंपनियों का खेल का नकली सामान पकड़ा जा चुका है। कई बार गैर राज्यों से आई टीमों ने छाप मारकर इसका खुलासा किया है। इससे साफ है कि अगली बार जब भी आप बाजार में कुछ खरीदने जाएं तो सावधानी जरूर बरतें।

Home / Meerut / एनसीआर में बेचे जा रहे थे नामी कंपनी के नकली पीवीसी पाइप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो