1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hastinapur Century Meerut : हस्तिनापुर सेंचुरी में बढ़ा जानवरों का कुनबा, तेंदुओं की संख्या में इजाफा

Hastinapur Century Meerut मेरठ के हस्तिनापुर वन सेंचुरी में तेंदुओं का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। तेंदुओं की बढ़ती संख्या से जंगली बिल्लियों की प्रजाति पर खतरा मंडराने लगा है। हस्तिनापुर वन सेंचुरी में अब जंगली जानवरों की भरमार हो गई है। तीन साल में जंगली जानवरों की संख्या दो गुना तक बढ़ गई है। बता दें कि हस्तिनापुर वन सेंचुरी जंगली बिल्लियों की प्रजाति का आश्रय स्थल रहा है। लेकिन इनकी अब संख्या कम हुई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 04, 2022

Hastinapur Century Meerut : हस्तिनापुर सेंचुरी में बढ़ा जानवरों का कुनबा, तेंदुओं की संख्या में इजाफा

Hastinapur Century Meerut : हस्तिनापुर सेंचुरी में बढ़ा जानवरों का कुनबा, तेंदुओं की संख्या में इजाफा

Hastinapur Century Meerut वन विभाग हर तीसरे साल वन्य जीवों की गणना करता है। इस बार भी 2019 के बार 2022 में हस्तिनापुर सेंचुरी में जंगली जानवरों की गणना की गई है। जिसमें वर्ष 2022 में जंगली बिल्ली की संख्या हस्तिनापुर सेंचुरी में सिमटकर 11 हो गई है। जो तीन साल पहले तक 39 थी। इसके अलावा वन कैट की संख्या 209 से घटकर 144 रह गई है। हालांकि बिग कैट प्रजाति यानी तेंदुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। इनकी संख्या जो पहले सात थी अब नौ हो गई है। बता दें कि वन विभाग हर तीसरे साल वन्य जीवों की गणना करता है। वर्ष 2019 में कुल वन्य जीवों की संख्या हस्तिनापुर वन सेंचुनी में 11552 थी। जो वर्ष 2022 में 12312 हो गई है।


मेरठ वन प्रभाग में मेरठ के साथ बागपत जिला भी आता है। जिसमें वनों में समग्र रूप से 30 प्रकार के वन्य जीवों की गणना की जाती है। इस वर्ष बंदरों की संख्या 7637 आंकी गई है। जबकि वर्ष 2019 में बंदरों की संख्या 5607 रही थी। जंगलों के साथ शहरी क्षेत्र में भी बंदरों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जो आम लोगों के लिए समस्या बन रहे हैं। वहीं वन विभाग की इस गणना में इस बार तीन मगरमच्छ खादर और आसपास के क्षेत्र में मिले हैं।


यह भी पढ़ें : Bulandshahr Double Murder : दिल्ली पुलिस के सिपाही ने युवकों का अपहरण कर की हत्या, सिर काट गंगा में बहाए

पांच लकड़बग्घों को चिन्हित किया गया है। हालांकि घड़ियालों की संख्या में भी कमी आई है। 2019 की गणना में घड़ियालों की संख्या 202 थी जो कि अब मात्र 43 रह गई है। इस बारे में मेरठ डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि घड़ियाल विचरण करते हुए काफी दूर तक निकल जाते हैं। इस कारण से इनकी संख्या में कमी आई है। वहीं गुलदारों की संख्या हस्तिनापुर वन क्षेत्र में बढ़ी है जो कि अच्छा संकेत है।

वन प्रभाग हस्तिनापुर में वन्य जीवों की संख्या
वन्य जीव ---------------2019 -------------------2022
तेदुआ --------------------7 -----------------------9
फिशिंग कैट -------------39 -------------------------11
जंगली बिल्ली ----------209 -----------------------144
काला हिरन ------------0 --------------------------0
सांभर -----------------38 -----------------------14
बारासिंगा ---------------9 -------------------------18
मगर -------------------0 --------------------------- 3
बंदर -----------------5607 ---------------------- 7637
घड़ियाल ----------------202 ------------------------43
लकड्बग्घा ----------------0 ---------------------------5
मोर ---------------------- 703 ---------------------- 769
कुल वन्य जीव ------------11552 --------------------12312