31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर महिला पहलवान दिव्या काकरान ने पति को दिया तलाक; इस भावुक संदेश ने फैंस को हिला डाला!

मशहूर महिला पहलवान दिव्या काकरान ने पति को तलाक दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इस बात की जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
Divya Kakran

दिव्या काकरान ने दिया पति सचिन प्रताप सिंह को तलाक फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम

Divya Kakran Divorced: मशहूर महिला पहलवान दिव्या काकरान ने अपने पति को तलाक दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर तलाक को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी तलाक की जानकारी

पहलवान दिव्या काकरान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, '' नमस्ते, मैं दिव्या काकरान हूं। कुछ निजी बातें मैं आपके साथ शेयर करना चाहती थी। हाल ही में अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक लेने का फैसला मैंने लिया है। मेरे जीवन के भावनात्मक रूप से सबसे कठिन अध्यायों में से ये फैसला एक रहा है। खुद को छोड़ देने का अनुभव, आत्मचिंतन और बहुत दर्द इसमें रहा है। स्पष्टता, विकास और शक्ति के ऐसे पल भी आए हैं जिनके बारे में मुझे मालूम नहीं था।''

माता-पिता और परिवार के समर्थन की आभारी हूं- दिव्या

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, '' ये बात ऐसी नहीं है जिसे आसानी से मैं शेयर करूं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि आपको यह जानना चाहिए। दूर से ही सही लेकिन आपका समर्थन मेरे लिए मायने रखता है। धीरे-धीरे मैं ठीक हो रही हूं। शालीनता और आशा के साथ मैं नई शुरूआत को अपनाना सीख रही हूं। जिंदगी कभी-कभी ऐसा मोड़ ले लेती है जिसकी उम्मीद हमने कभी नहीं की। इस बारे में सच बोलने में, मैं विश्वास रखती हूं। अभी भी मैं ठीक हो रही हूं और अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटी हूं। जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी मैं उन तरीकों से भी आगे बढ़ रही हूं। मैं खासकर अपने माता-पिता और परिवार के साथ आपके समर्थन की आभारी हूं जो मेरे जीवन के हर फैसले में मेरा साथ देते हैं।''

खेलप्रेमियों हुए भावुक

बता दें कि हाल ही में साइना नेहवाल (Saina Nehwal ) और पारूपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) के अलगाव की खबरों ने फैंस को झटका दिया था। एक बार फिर खेलप्रेमियों को अब दिव्या काकरान की पोस्ट ने भावुक कर दिया। ।

खेल जगत में दिव्या काकरान की तलाक की खबर से फैली सनसनी

बता दें कि कई बार मंचों पर महिला खिलाड़ियों के संघर्ष की बात दिव्या काकरान ने उठाई है। उन्होंने निजी जीवन में आ रहे उतार-चढ़ाव के बावजूद एशियन गेम्स सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया। उनके तलाक की खबर से खेल जगत में सनसनी फैल गई है।