9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फरमानी पर मुसलमानों को ‘नाज’,कट्टरपंथियों के फतवे के बाद शिव का गाना गाने वाली मुस्लिम लड़की के परिजनों ने छोड़ा गांव

Indian Idol fame singer Farmani Naaz हर-हर शंभू गाने पर कटटरपंथियों के निशाने पर आई मुजफ्फरनगर के गांव मोहम्मदपुर माफी की बेटी फरमानी पर गांव के मुस्लिमों पर नाज है। बाहर भले ही फरमानी नाज के खिलाफ कुछ लोग जहर उगल रहे हो। लेकिन उसके गांव के मुसलमानों को फरमानी पर नाज है। हालांकि फरमानी का परिवार इस समय डरा हुआ है और परिवार ने गांव छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 04, 2022

फरमानी पर मुसलमानों को 'नाज',कट्टरपंथियों के फतवे के बाद शिव का गाना गाने वाली मुस्लिम लड़की के परिजनों ने छोड़ा गांव

फरमानी पर मुसलमानों को 'नाज',कट्टरपंथियों के फतवे के बाद शिव का गाना गाने वाली मुस्लिम लड़की के परिजनों ने छोड़ा गांव

Indian Idol fame singer Farmani Naaz इंडियन आइडल फेम गायिका फरमानी नाज को मुसलमान उलेमाओं का अब भी विरोध सहना पड़ रहा है। हर—हर शंभू शिवशम्भू गाना गाने वाली फरमानी नाज इस समय सुर्खियों में है। फरमानी नाज का गांव दिल्ली—देहरादून हाइवे पर स्थित खतौली कस्बे से करीब 10 किमी दूर है। गांव का नाम मोहम्मदपुर माफी है। हर हर शंभू गाना गाने से जहां मुस्लिम युवती फरमानी नाज देश भर में सुर्खियों में है वहीं इस समय उसके गांव में माहौल बहुत शांत है। गांव में हिंदू मुस्लिम आबादी निवास करती है। फरमानी नाज के गांव मोहम्मदपुर माफी लोग अपने काम में लगे हैं।

गांव के लोगों को बेटी के बारे में बातें करते जरूर देखा जा सकता है। लेकिन गांव के मुसलमानों का कहना है कि उनको फरमानी नाज पर गर्व है। गांव के फारूक, जुबैर, बुजुर्ग मुस्तफा अहमद और 40 वर्षीय युवा शकील अंसारी का कहना है कि फरमानी नाज ने हर हर शंभू गाना गाकर कोई पाप नहीं किया है। आज जो धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं। वो उस समय कहा थे जब वो परेशानी में थी। उसके पति ने उसको छोड़ दिया था। दूसरा निकाह कर लिया था। हम गांव वाले फरमानी नाज के गाना गाने से बहुत खुश हैं।

यह भी पढ़े : Farmani Naaz: फरमानी नाज ने हिंदू धर्म स्वीकारने वाले ट्वीट को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

बुजुर्ग अब्दुल कहते हैं कि उन्हें फरमानी के हर फैसले पर नाज है। इन्हीं सब के बीच अब फरमानी नाज का पूरा परिवार गांव छोड़कर नोएडा जा चुका है। गांव के लोगों का कहना है कि परिवार को रोकने की बहुत कोशिश की गई थी। लेकिन कटटरपंथियों के डर से परिवार ने गांव छोड़ दिया। ग्रामीणों ने फरमानी नाज के परिवार को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन इसके बाद भी परिवार नहीं रूका। अब फरमानी नाज के घर पर ताला लगा हुआ है।