8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गन्ना समिति कार्यालय में पत्नी-पति और ‘वो’ के बीच मारपीट, महिला का दांत टूटा, FIR दर्ज

मेरठ के गन्ना समिति कार्यालय में एक मजेदार वाक्या सामने आया। यहां पत्नी अपने पति के कार्यालय पहुंच गई। कार्यालय में जाकर पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका से मारपीट की।

बैगा ने शादी के लिए युवती को दी जान से मारने की धमकी (Photo source- Patrika)
बैगा ने शादी के लिए युवती को दी जान से मारने की धमकी (Photo source- Patrika)

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच का विवाद सोमवार को दौराला गन्ना समिति के कार्यालय तक पहुंच गया, जहां जमकर लात-घूसे चले। एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका को ऑफिस में ही पीट दिया। इस दौरान पति ने भी अपनी पत्नी पर हमला किया, जिसमें पत्नी का एक दांत टूट गया। कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति विनय दौराला गन्ना समिति में क्लर्क हैं। उसे पिछले तीन साल से पति के किसी अन्य महिला के साथ अफेयर होने की जानकारी थी। महिला का कहना है कि उसने अपने टूटते घर और तीन बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए बहुत कोशिशें कीं, लेकिन पति नहीं माना। यह मामला दोनों परिवारों तक भी पहुंचा, लेकिन पति ने सभी को नजरअंदाज कर दिया और अपनी मनमानी जारी रखी।

महिला ने बताया कि डेढ़ महीने पहले जब झगड़ा बढ़ा था, तब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर समझौता कराया था, और पति ने बदलने का भरोसा भी दिलाया था। हालांकि, उसमें कोई बदलाव नहीं आया।

पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा

महिला का आरोप है कि उसने 21 जून को अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित एक रेस्टोरेंट में पकड़ा था। इसी के बाद 23 जून को वह पति की शिकायत उसके अफसर से करने के लिए गन्ना समिति कार्यालय पहुँची थी, जहाँ यह घटना हुई।

16 साल पहले हुई थी शादी

पीड़ित महिला की शादी 2009 में हुई थी और उनके तीन बच्चे (एक बेटा और दो बेटियां) हैं। महिला का कहना है कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में पति छोटी-छोटी बातों पर उससे मारपीट करने लगा। शक होने पर उसे पता चला कि पति का ऑफिस की ही एक महिला के साथ अफेयर चल रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी

सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि महिला की तरफ से दौराला थाने में तहरीर दी गई है, जिसमें उसने अपने पति और एक अन्य महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहिया निकलने से पलटी ईको वैन, हादसे में 5 छात्र घायल