9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग बुझाती है यह साढ़े तीन लाख की Royal Enfield Bullet, इसकी बाकी खासियतें जानकर दंग रह जाएंगे आप

लोगों का लाखों-करोड़ोे का नुकसान बचाने में सक्षम होगी यह बुलेट  

2 min read
Google source verification
meerut

आग बुझाती है यह साढ़े तीन लाख की Royal Enfield Bullet, इसकी बाकी खासियतें जानकर दंग रह जाएंगे आप

मेरठ। आग से निपटने के लिए अब अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक यंत्रों से लैस बुलेट दी गई हैं। अब आग की छोटी से छोटी चिंगारी से होने वाले लाखों-करोड़ों के नुकसान को यह बुलेट रोकने में सक्षम होगी। आग की हल्की सी चिंगारी पर अग्निशमन विभाग की यह अत्याधुनिक बुलेट भारी पड़ेगी। यह बुलेट तंग गलियों में लगने वाली आग पर समय से पहले काबू कर सकेगी। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस बुलेट पर सवार दमकल विभाग के कर्मचारी तंग गली-कूचों में आसानी से पहुंचकर घटनास्थल पर आग पर काबू पाने में कामयाब होंगे। मेरठ दमकल विभाग को मिली इस सुविधा पर शासन ने करीब 15 लाख खर्च किए गए हैं। इसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये की है। बाइक पर दो कंपरेफड़ एयर सिस्टम लगे हुए हैं।

यह भी देखेंः इस यंत्र से देखते ही देखते बुझ जाएगी आग

वाटर मिस्ड फायर सिस्टम बुलेट की ये होगी खासियत

इस बुलेट को वाटर मिस्ड फायर सिस्टम बुलेट कहा जाता है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यदि कहीं पर शॉर्ट सर्किट से आग लग रही है तो पहले बिजली बंद करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। बुलेट में लगे फायर सिस्टम में मिस्ड वाटर आग पर फेंकने से बिजली का रिफलेक्ट एक्शन नहीं होगा। दमकल विभाग इस बुलेट को प्राथमिक उपचार से जोड़ रहा है।

र्इपीएफ खाते की जानकारी सेकेंडों में पा सकते हैं आप, बस करना होगा यह काम

सबसे पहले मौके पर पहुंचती है फायर बुलेट

मेरठ अग्निशमन विभाग के फायर अधिकारी एके शर्मा का कहना है कि इस बुलेट से मेरठ जैसे शहर को बहुत फायदा है। उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलते ही बुलेट लेकर दो कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट जाते हैं। वहीं जब तक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंचेंगी तब तक आग प्रबल रूप धारण नहीं कर सकेगी। बुलेट को विभाग ने अपनी जरूरत के अनुसार मोडिफाई करवाया है। यह बुलेट केवल देखने में ही शानदार नहीं है। इसमें विभाग ने जरूरत के सारे फीचर्स शामिल किए हैं।

इन सुविधाओं से लैस है बुलेट

इस बुलेट में वॉटर टैंक, पीछे के हिस्से से में एअर-फोम का भी प्रयोग किया गया है। घटनास्थल पर किसी भी व्यक्ति के घायल आदि होने पर इस बुलेट में फस्ट एड बॉक्स का भी प्रयोग किया गया है, जो कि घटनास्थल पर घायल लोगों को तत्काल जरूरी इलाज भी मुहैया करवाएगा। एके शर्मा ने बताया कि इस बाइक को फायर दस्ते में शामिल करने से बहुत ही फायदे हैं।

यह भी देखेंः अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बात करते हुए रो पड़े डिप्टी सीएम

मौके पर पहुंचने में नहीं लगेगी देर

अग्निशमन अधिकारी एके शर्मा ने बताया कि किसी भी घटनास्थल पर आसानी से यह पहुंच सकती है। विशेषकर उस समय जब सड़कों पर भारी भीड़ हो और जाम की समस्या के कारण विभाग की बड़ी गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देर होती है। उस समय इन बाइकों से आसानी से और जल्द ही मौके पर पहुंचा जा सकता है। 350 सीसी की दमदार इंजन क्षमता इस बाइक को और भी बेहतर बना देता है।