scriptचल रही थी गोवंश काटने की तैयारी अचानक पहुंच गई पुलिस, जमकर फायरिंग के बाद पांच गिरफ्तार | Firing between police miscreants in Noida | Patrika News
मेरठ

चल रही थी गोवंश काटने की तैयारी अचानक पहुंच गई पुलिस, जमकर फायरिंग के बाद पांच गिरफ्तार

रिठानी बाग के पास चली दोनों ओर से गोलियां
कब्जे से आई-टेन कार, तमंचे और गोकशी के उपकरण बरामद

मेरठMar 01, 2021 / 05:15 pm

shivmani tyagi

noida-.jpg

गाेली लगने से घायल आराेपी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मेरठ. पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच गोकश पुलिस की गोली से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। गोकशों से एक आई-10 कार के अलावा पांच तमंचे और गोकशी के उपकरण भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें

हाईसिक्याेरिटी सेंसर लॉक वाली कार आसानी से चाेरी कर लेता था यह गिराेह, आठ एसयूवी समेत 11 वाहन बरामद

थाना सरूरपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ गोकश गोकशी की घटना को अंजाम देने के लिए रिठानी बाग में आ रहे हैं। मुखबिर ने बताया कि ये गोकश आए दिन बाग में आकर गोकशी की घटना को अंजाम देते हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना पुलिस ने बाग की घेराबंदी कर ली। थाना पुलिस ने पीआरवी 77 और 78 को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस द्वारा बाग की घेराबंदी करने की आहट जैसे ही गोकशों को लगी उन्होंने पुलिस दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी बचाव में फायरिंग की गई। जिसमें पांच गोकश गोली लगने से घायल हो गए जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश मौके से फरार होने की कोशिश कर रह था, जिसे पुलिस की टीम ने घेरकर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें

बैंक के सामने ही मैनेजर से बदमाशों ने हथियारों के बल पर 10 लाख रुपए से भरा बैग लूटा, देखें वीडियो-

पुलिस को गोकशों के कब्जे से एक कार आईटेन, पांच तमंचे व कारतूस के अलावा गोकशी करने के उपकरण के अलावा पेड़ से बंधी दो जिंदा गाय बरामद हुई। पुलिस ने घायल गोकशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी सरूरपुर भेजा दिया। बरामद दोनों गायों को पुलिस ने गौशाला भिजवाया है। पुलिस के अनुसार बदमाश शातिर किस्म के गोकश हैं जो आवारा गोवंशों का गोमांस बेचा करते थे। मुठभेड़ में घायल बदमाशों के नाम सलमान, इमरान सलीम, आमिर और गोपाल हैं जबकि फुरकान निवासी आइसा मस्जिद के निकट सद्दीकनगर थाना लिसाड़ी गेट को भागते हुए पकड़ा है।

Home / Meerut / चल रही थी गोवंश काटने की तैयारी अचानक पहुंच गई पुलिस, जमकर फायरिंग के बाद पांच गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो