होली पर ब्रांडेट कंपनी के नाम से मसाला बेचने की तैयारी, छापेमारी में 6 कुंटल मसाले जब्त
मेरठPublished: Feb 28, 2023 12:27:59 pm
होली पर नामी कंपनियों के नाम से मिलावटी मसाला बेचने की तैयारी चल रही थी। छापेमारी में छह कुंटल मिलावटी मसाल जब्त किया गया।


मेरठ में पकड़ा गया मिलावटी मसाला।
होली पर मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। मेरठ के थाना लिसाडी गेट स्थित इस्लामााद किदवाई नगर में मिलावटी मसाला तैयार किया जा रहा था। आरोप है कि मकान में मिलावटी मसाला तैयार कर उसको नामी कंपनी के रैपर में भरकर भेजा जाता था।