scriptFood department and SOG caught six quintals fake spice from Meerut on occasion of Holi 2023 | होली पर ब्रांडेट कंपनी के नाम से मसाला बेचने की तैयारी, छापेमारी में 6 कुंटल मसाले जब्त | Patrika News

होली पर ब्रांडेट कंपनी के नाम से मसाला बेचने की तैयारी, छापेमारी में 6 कुंटल मसाले जब्त

locationमेरठPublished: Feb 28, 2023 12:27:59 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

होली पर नामी कंपनियों के नाम से मिलावटी मसाला बेचने की तैयारी चल रही थी। छापेमारी में छह कुंटल मिलावटी मसाल जब्त किया गया।

होली पर ब्रांडेट कंपनी के नाम से मसाला बेचने की तैयारी, छापेमारी में 6 कुंटल मसाले जब्त
मेरठ में पकड़ा गया मिलावटी मसाला।
होली पर मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। मेरठ के थाना लिसाडी गेट स्थित इस्लामााद किदवाई नगर में मिलावटी मसाला तैयार किया जा रहा था। आरोप है कि मकान में मिलावटी मसाला तैयार कर उसको नामी कंपनी के रैपर में भरकर भेजा जाता था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.