
मेरठ से पूर्व सांसद का बेटा जिस पर दिल्ली की युवती ने रेप का आरोप लगाया।
Meerut today News: मेरठ की राजनीति में अखलाक परिवार का बड़ा नाम रहा है। हाजी अखलाक मेरठ की राजनीति से जुड़े रहे और वो समाजवादी पार्टी से विधायक बनें। 80 और 90 के दशक में जब भी मेरठ में सांप्रदायिक दंगे हुए हाजी अखलाक ने सांप्रदायिक सोहार्द कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाजी अखलाक की राजनीति रसूख पर ही उनका बेटा शाहिद अखलाक मेरठ में प्रतिष्ठित नगर निगम के चुनाव में मेयर बना। हाजी अखलाक के बाद शाहिद अखलाक ने मेरठ में पिता की राजनीति विरासत को आगे बढाया और मेरठ लोकसभा सीट से बसपा के चुनाव चिंह पर जीतकर मेरठ के सांसद बना। सांसद बनने के बाद शाहिद अखलाक किन्हीं ना किन्हीं कारणों से सुर्खियों में बने रहे। अब शाहिद अखलाक का बेटा दानिश अखलाक अपने कारनामों के कारण अखलाक खानदान की राजनीति विरासत विवादों में है। कुछ माह पूर्व दानिश अखलाक का एक मामला रेंस्टोरेट में पिस्टल तानने का सामने आया था। जिसमें मेरठ पुलिस ने लीपापोती की थी। आरोप है कि दानिश अखलाक कई बार सरेआम कोतवाली क्षेत्र में फायरिंग कर चुका है। इस मामले में भी कोतवाली पुलिस द्वारा कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। अब मेरठ से बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। ये आरोप दिल्ली की एक युवती द्वारा लगाया गया है। इस मामले में तीन दिन बाद भी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दिल्ली की युवती ने दुष्कर्म का आरोप मामले में भाजपा नेता भी खामोश हैं। पीड़िता तीन दिन से एसएसपी आफिस के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। वहीं पीड़िता ने अपनी जान को भी खतरा बताया है।
ये है मामला
मेरठ के पूर्व मेयर और बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दिल्ली की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। युवती का आरोप है कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा दानिश उसको दिल्ली देहरादून हाइवे पर स्थित होटल क्रोम में लेकर गया और वहां पर दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि दानिश अखलाक ने उसको शादी का झांसा दिया था। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। मामले को लेकर हिंदू संगठनों में रोेष है।
हिंदू संगठनों ने एसएसपी से इस मामले में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक और उसके बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पीड़िता की जान को भी खतरा बताया है। इस बारे में अभी तक पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Updated on:
25 Aug 2023 09:34 pm
Published on:
25 Aug 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
