
रक्षा बंधन के मौके पर आज रात 12 बजे से यूपी रोडवेज की फ्री बस सेवा शुरू होगी।
UP Roadways bus free travel: आज रात 12 बजे से मेरठ से दिल्ली और यूपी में कहीं भी किसी भी जिले में यूपी रोडवेज बस में फ्री यात्री सेवा शुरु हो रही है। रात 12 बजे से रोडवेज बस में महिला यात्रियों को 2 दिन फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। ये सुविधा UPSRTC ने रक्षाबंधन के मौके पर शुरू की है। यूपी रोडवेज बस में ये सुविधा सिर्फ महिला यात्रियों के लिए ही होगी। यानी आज रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं यूपी रोडवेज बस में कहीं भी फ्री में बिना टिकट लिए यात्रा कर सकेंगी। 30 और 31 अगस्त को पूरे दिन यूपी में महिलाएं इन दो दिन यूपी में कहीं भी रोडवेज बस में फ्री में यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा यूपीएसआरटीसी ने रक्षाबंधन के मौके पर बसों के फेरे बढ़ाने के अलावा अतिरिक्त बसों को भी सड़कों पर उतारा हैं। रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो यूपी रोडवेज ने इसका पूरी व्यवस्था की है। वहीं चालकों और परिचालकों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। जिन रूटों पर महिला यात्रियों की संख्या अधिक होगी उन रूटों पर रिजर्व में बसों को तुरंत उतारा जाएगा।
पिछले साल की तरह इस बार यूपी की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर यूपी में महिलाओं के लिए को रोडवेज बस में फ्री यात्रा करने की सौगात दी है। आज 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा पूरी तरह से फ्री रहेगी। इस तरह सिटी बसों में फ्री में यात्रा करने की छूट मिलेगी। इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय ने मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अलीगढ़, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा वृंदावन के संबंधित रोडवेज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
अतिरिक्त फेरों का संचालन
यूपीएसआरटीसी के मुताबिक रक्षाबंधन के मौके पर पिछले साल की तरह इस बार भी यूपी में महिलाओं के लिए दो दिन फ्री बस सेवा उपलब्ध रहेगी। यूपी में अन्य शहरों को जाने वाली बसों के फेरे बढ़ाए हैं जिससे कि महिलाओं को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो। चालकों की ड्यूटी का समय भी बढ़ाया है। अतिरिक्त ड्यूटी करने वाले बस चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।
Updated on:
29 Aug 2023 09:02 pm
Published on:
29 Aug 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
