22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बी. चंद्रकला को कमेंट में लिखी ऐसी कविता, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

मेरठ, बुलंदशहर और बिजनौर की डीएम रह चुकीं तेजतर्रार आईएएस बी. चंद्रकला सीबीआई के छापे के बाद से गायब हैं

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jan 10, 2019

IAS B Chandrakala

बी. चंद्रकला को कमेंट में लिखी ऐसी कविता, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

मेरठ। मेरठ, बुलंदशहर और बिजनौर की डीएम रह चुकीं तेजतर्रार आईएएस बी. चंद्रकला सीबीआई के छापे के बाद से गायब हैं। मीडिया में हमेशा बनी रहने वाली चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर जनवरी की शुरुआत में ही सीबीआर्इ का छापा पड़ा था। यह छापा हमीरपुर में अवैध खनन के मामले में पड़ा था। वह हमीरपुर में डीएम रह चुकी हैं। इसके बाद से बी. चंद्रकला के आधिकारिक फेसबुक पेज और ट्वटिर हैंडल पर शांति छाई हुई है। बस उनके फॉलोअर्स के ही कमेंट उस पर देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:जेल से बाहर आने के बाद बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा यह बाहुबली!

नववर्ष वाली पोस्‍ट पर कई लोगों ने किए कमेंट

बी. चंद्रकला के आॅफिसियल फेसबुक पेज पर लास्‍ट पोस्‍ट 1 जनवरी को नववर्ष की बधाई की है। 5 जनवरी को सीबीआई के छापे के बाद उनके प्रशंसकों ने इसी पोस्‍ट पर अलग-अलग कमेंट किए। इनमें से कुछ ने उन पर भरोसा जताया बल्कि कुछ ने उनकी ईमानदारी पर सवाल किया। इन्‍हीं में से एक कमेंट हरीश शर्मा की फेसबुक प्रोफाइल से किया गया है। इसमें उन्‍होंने बी. चंद्रकला व सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कविता लिखी है। फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, हरीश शर्मा एक निजी कंपनी में रेस्‍पीरेटरी थेरेपी मैनेजर हैं। उन्‍होंने आईआईपीएम से एमबीए किया हुआ है।

यह भी पढ़ें:Big Breaking- बुलंदशहर हिंसा में यह भाजपा नेता गिरफ्तार

यह कविता लिखी है

उन्‍होंने बी. चंद्रकला के फेसबुक पेज पर लिखा है,

तुम जो इतनी हो गयी हो धनवान प्रिय
ये अखिलेश भिया का है योगदान प्रिय

आया है अवैध खनन मे तुम्हारा नाम प्रिय
तो अब जरूर होगा तुम्हारा चारो धाम प्रिय

माना तुम करती थी जिलो का नाम प्रिय
पर लेती भी थी तुम अंधाधुन्ध दाम प्रिय

अखिलेश का तो हो गया काम तमाम प्रिय
अब तुम्हारे कला का भी होगा काम प्रिय

नाम मे कला काम मे कला, हर तरफ कला ही कला प्रिय
पर तुम भूल गयी मोदी सरकार मे किसी का दाल न गला प्रिय

क्या जरूरत थी इतनी कला दिखाने की चन्द्रकला प्रिय
अब तो तुम्हारा भगवान ही कर सकता है भला प्रिय

बन गयी थी तुम नौजवान लड़कों की क्रश प्रिय
लेकिन अब तुम्हे जेल मे करना होगा ब्रश प्रिय

यह भी पढ़ें:Exclusive: Big Breaking-आधा दर्जन गौवंशो की मौत से मचा हड़कंप, नगर पंचायत के कर्मचारी फरार, अधिकारियों के फूले हाथ-पैर

बी. चंद्रकला के नाम से पड़ा यह मैसेज

वहीं, लि‍ं‍कडिन पर बी. चंद्रकला के नाम से बने अकाउंट से एक मैसेज किया गया है। इस अकाउंट से कविता 'रे रंगरेज, तू रंग दे मुझको...' पोस्‍ट की गई है। जिसमें बाद में लिखा है कि ...चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा, लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाए दोस्तों। आप सबसे गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हों, जीवन की डोर को बेरंग न छोड़ें। यह अकाउंट उनका है या इसे किसी और ऑपरेट करता है, इसका पता नहीं चल पाया है।