
मेरठ.Gold Price Today। पिछले तीन दिन से सोने और चांदी के दामों में स्थिरता आज टूट गई। आज सोने और चांदी की कीमतों में आई वृद्धि ने पिछले तीन दिन की कसर पूरी कर ली। आज सोन की कीमत में 550 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के दामों में 1970 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। बाजार खुलते ही कीमतेंं चढ़नी शुरू हुई तो सोना के दाम 550 रुपये और चांदी 1970 रुपये की तेजी पर जाकर टिक गई। जानकारों का कहना है कि दिन में एक बार फिर से कीमतों में उतार—चढ़ाव आ सकता है। आज सोने की कीमत 48650 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के दाम 66750 रुपये प्रति किलो पर खुला।
बता दे कि पिछले तीन दिन यानी शनिवार से सोना की कीमतें 48100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 64780 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही। लेकिन आज सुबह कीमतों में इजाफा हुआ तो बाजार में भी तेजी देखी गई। बता दे कि सप्ताह के पहले दिन भी सोना—चांदी की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया था। सोमवार को सोना 46100 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 64780 रुपये प्रति किग्रा पर टिकी हुई थी। दोनों चमकीली धातुओं के दाम मेरठ के सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिन से एक ही चल रहे थे। सोना और चांदी के दामों में तीन दिन से चल रही स्थिरता के बारे में जानकारों का कहना है कि दाम एक झटके के साथ या तो नीचे होंगे या फिर काफी ऊपर उठ सकते हैं। बता दे कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। मेरठ में सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को कीमती धातुओं यानी सोना—चांदी के दाम स्थिर हैं। आज दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। लोगों के लिए सोना—चांदी के जेवर बनवाने का यह सुनहरा अवसर है। दोनों ही धातुओं के दामों में इस समय कमी आई है। हालांकि ये कीमतें शनिवार को भी बनी रही थी। मेरठ सराफा बाजार के सोना व्यापारियों का मानना है कि सोने दामों में अभी ऐसे ही उतार—चढ़ाव आता रहेगा। दाम एक बार फिर से काफी नीचे गिरेंगे।
Published on:
07 Sept 2021 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
